/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/nd7E1O1ON4KA0XW1IC1G.jpg)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक लाभ देखने को मिला। जनपद के 51 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 4858 लोगों ने इलाज कराया। इस मौके पर सरकारी डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया और मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।मुख्य नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी कर्मी पूरी तत्परता से मौजूद रहे। इलाज के साथ-साथ आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
गर्मी धूप से बचाव जरूरी
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मेले के माध्यम से सामान्य रोगों के इलाज के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य जांचें भी की गईं। इनमें रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, थायरॉइड तथा अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल रहे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण और वृद्धजनों की स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया।कोरोना संक्रमण की पुनरावृत्ति को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को कोविड से बचाव हेतु जरूरी सावधानियों की जानकारी दी। मास्क का प्रयोग, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचाव जैसे उपायों पर जोर दिया गया।
सुलभ बेहतर इलाज
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आरोग्य मेला सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के मेले आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें।स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की और कहा कि उन्हें अपने घर के पास ही बेहतर इलाज और दवाइयां उपलब्ध हुईं, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली। आरोग्य मेला लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है, जिससे ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।