/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/VdIs46sE4locWVszc4R8.jpg)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत आयोजित आरोग्य मेलों का उद्देश्य है आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और उन्हें सुलभ, सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना। इसी क्रम में हाल ही में रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3540 लोग पहुंचे, जहां उनका निशुल्क इलाज किया गया और आवश्यकतानुसार औषधियां भी वितरित की गईं।
बेहद उपयोगी
आरोग्य मेला केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह प्रदेश सरकार की उस दूरदर्शी सोच का हिस्सा है जो स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुँचाने की दिशा में कार्यरत है। इस अवसर पर सरकारी चिकित्सा स्टाफ पूरी सजगता और सतर्कता के साथ तैनात दिखाई दिया। मरीजों की न केवल जांच की गई, बल्कि उन्हें चिकित्सकीय परामर्श, उपचार तथा मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों ने इस आयोजन का लाभ उठाया।
प्रत्येक रविवार को आयोजित
इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक रविवार की तरह इस बार भी सभी निर्धारित केंद्रों पर मेला आयोजित किया गया, जहां चिकित्सा कर्मियों की समुचित व्यवस्था रही। उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले मरीजों की समुचित जांच के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं।आरोग्य मेला न केवल बीमारियों के इलाज का मंच बनकर उभरा है, बल्कि यह लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं की सीमित पहुँच है, वहां इस प्रकार के मेलों से लोगों को समय पर इलाज मिल पाता है।
बेहतर समन्वय
इस तरह के आयोजन स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत ऐसे मेलों के नियमित आयोजन से भविष्य में जनस्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक सरलता से पहुँच सकेंगी। यह एक प्रशंसनीय पहल है जो “स्वस्थ प्रदेश, सशक्त राष्ट्र” के संकल्प की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।