Advertisment

Health: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय कदम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कनौज में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद जिले के सिटी मजिस्ट्रेट अयान जैन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गाजियाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र

author-image
Syed Ali Mehndi
स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कनौज में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद जिले के सिटी मजिस्ट्रेट अयान जैन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गाजियाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्राची पाल उपस्थित रहीं।

 टीकाकरण आवश्यक

यह टीकाकरण सत्र कनौज गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया था, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की उपस्थिति में अधिकारियों ने पूरे सत्र की गतिविधियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने यह जाना कि टीकाकरण सत्र का समय तय होने के बाद किस प्रकार समुदाय को जानकारी दी जाती है और बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए लाया जाता है। इसके अतिरिक्त E-Kavach पोर्टल पर टीकाकरण की जानकारी, ड्यू लिस्ट एवं सर्वे से संबंधित जानकारी की एंट्री और अपडेट प्रक्रिया को भी देखा गया।

 कार्य प्रणाली का अवलोकन

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित होने वाले पोषाहार, बच्चों के लिए प्रयुक्त मॉड्यूल्स और LED स्क्रीन की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। LED स्क्रीन पर बच्चों की ग्रोथ ट्रैकिंग के लिए प्रयोग हो रहे मॉड्यूल्स का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि केंद्र पर तकनीकी रूप से भी नवाचार अपनाए जा रहे हैं।

 गर्भवती महिलाओं की जांच

सत्र के दौरान उपस्थित गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी अधिकारियों के निरीक्षण में की गई। इनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लंबाई, वजन, मूत्र जांच एवं सिफलिस की जांच शामिल थी। अधिकारियों ने यह भी जांचा कि वैक्सीन पर लिखी गई दिनांक व समय के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है या नहीं। साथ ही ओपन वायल पॉलिसी के अनुपालन की भी समीक्षा की गई।

स्वास्थ्य जागरुकता जरूरी 

Advertisment

निरीक्षण के पश्चात सभी अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनौज पहुंचे, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा ने उन्हें मरीजों की जांच प्रक्रिया, दवाओं के वितरण, गैर संचारी रोगों (NCD) की स्क्रीनिंग, टेली-कंसल्टेशन सुविधाओं एवं परिसर की साफ-सफाई से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन पहलों से न केवल ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment