Advertisment

Health department: मिले नए चिकित्सक, होगा मॉक ड्रिल, चिकित्सक पर कार्यवाही

डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम (डीआरपी) तहत गाजियाबाद जिले के दो अस्पतालों को मंगलवार को 21 चिकित्सक मिल गए हैं। इससे चिकित्सकों की कमी पूरी हो सकेगी। खासकर हीट वेव में ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी जिला एमएमजी अस्पताल के

author-image
Syed Ali Mehndi
जिला अस्पताल

जिला अस्पताल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम (डीआरपी) तहत गाजियाबाद जिले के दो अस्पतालों को मंगलवार को 21 चिकित्सक मिल गए हैं। इससे चिकित्सकों की कमी पूरी हो सकेगी। खासकर हीट वेव में ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि संतोष मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे 16 चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ईएनटी, बाल रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल को संतोष मेडिकल कॉलेज से पांच रेजिडेंट डॉक्टर मिले है।

अधिकारी कहिन 

इन डॉक्टरों के मिलने से मरीजों को उपचार मिल सकेगा। सीएमएस डॉ. अल्का शर्मा ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी, पैथोलाजिस्ट डॉ. पुनीत, रेडियोलाजिस्ट डॉ. गौरव व एनेस्थेटिस्ट डॉ. दिलीप ने ओपीडी में ज्वाइन किया है।

चिकित्सक पर कार्यवाही

जिला एमएमजी अस्पताल में तैनात एक बाल रोग विशेषज्ञ को मरीजों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में खोड़ा भेज दिया गया है। सीएमएस डा.राकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि उक्त चिकित्सक सेवानिवृत्ति के बाद सीएमओ के अधीन खोड़ा में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया गया था। चिकित्सकों की कमी से उक्त को एमएमजी से संबद्ध किया गया था। मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई तो उक्त बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चे की मां को डाट दिया। स्वजन ने इसकी शिकायत सीएमएस से की।सीएमएस के अनुसार, इससे पूर्व भी दो बार मरीजों ने उक्त की शिकायत की थी। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। तीसरी बार शिकायत आने के बाद हटाया गया है। सीएमएस ने इसकी सूचना सीएमओ को भेज दी है। 

आज होगा माकड्रिल

जिले के सरकारी अस्पतालों में स्थापित आक्सीजन प्लांटों का जायजा लेने को बुधवार को माकड्रिल होगा। शासन के निर्देश पर माकड्रिल के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में नोडल डॉ. चरन सिंह की देखरेख में माकड्रिल करके प्लांट की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जाएगा।

Advertisment
Advertisment