/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/untitled-design_20250703_101522_0000-2025-07-03-10-17-29.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शहर के विशिष्ट डॉक्टरों को सम्मानित किया। “मेडिकल बिरादरी के रत्न” का जश्न मनाने के लिए आयोजित यह कार्यक्रम कृतज्ञता, भावना और दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुधारने की आवश्यकता के बारे में एक मजबूत संदेश से भरा था।
और बेहतर हो चिकित्सा सुविधाए
कार्यक्रम में सम्बोधन देते हुए, सीएम गुप्ता ने उपस्थित डॉक्टरों से अपील की, “मुझे आपको यह बताने का अधिकार नहीं है कि आपको क्या करना चाहिए - आपका ज्ञान और अनुभव मुझसे कहीं अधिक है। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं - आइए सुनिश्चित करें कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति इलाज न मिलने के कारण न मरे,” उन्होंने कहा।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा में योगदान के लिए कई प्रमुख डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में - डॉ. राजेंद्र धमीजा के साथ ही डॉ. सर्वेश टंडन, डॉ. अनुपम सिब्बल, डॉ. हरीश गुप्ता और डॉ. अनिल अग्रवाल भी शामिल रहे।
30 साल का शानदार अनुभव
इस मौके पर डॉ. राजेंद्र धमीजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह बीते 30 सालों से न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और यह सम्मान बीते दशकों में ब्रेन हेल्थ के क्षेत्र में काम करने और देश के विभिन्न हिस्सों में ब्रेन हेल्थ क्लिनिक बनाने के लिए किए गए उनके प्रयासों का प्रतिफल है। डॉक्टर धमीजा ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल से शुरू की थी उसी अस्पताल में उन्होंने न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की शुरुआत भी की। मौजूदा समय में डॉ धमीजा लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के इंटरनेशनल एडवाइजर के अलावा वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ न्यूरो रिहैबिलिटेशन में मोमेंट डिसऑर्डर के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं। वे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फिजिशियन भी रह चुके हैं।वहीं अन्य सम्मानित डॉक्टरों ने भी रोगियों का उचित और हर संभव उपचार करने का भरोसा दिलाया और कहा कि मेडिकल साइंस रोगियों प्राण रक्षा के लिये निरंतर प्रयासरत है और नित नये प्रयोग कर रही है।