/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/20250810_155432_0000-2025-08-10-15-55-57.jpg)
स्वास्थ्य शिविर
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। पुलिस लाइन्स गाजियाबाद के परमजीत हॉल में एक नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी मुख्य आरक्षी और आरक्षी चालक शामिल हुए। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मी वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान करना और उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कर सकें।
शिविर का महत्व
पुलिसकर्मियों का काम अक्सर लंबे समय तक ड्यूटी, वाहन संचालन और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने से जुड़ा होता है। ऐसे में आंखों की अच्छी सेहत उनके काम की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। दृष्टि में कमी न केवल उनकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ा सकती है।
परीक्षण प्रक्रिया
इस कैम्प में कुल 132 पुलिसकर्मियों की आंखों की जांच की गई। जांच का कार्य जिला संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद की डॉ. सूचिता सिंह और डॉ. अनिता सिंह, तथा जिला एम.एम.जी. चिकित्सालय गाजियाबाद के डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार और डॉ. खोखर स्वाति की टीम ने किया।परीक्षण में आंखों की रोशनी मापना, रंग पहचान क्षमता की जांच, चश्मे के नंबर की पहचान और अन्य नेत्र संबंधी बीमारियों की प्रारंभिक जांच शामिल थी। जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को तत्काल परामर्श और आगे के उपचार के लिए निर्देश दिए गए।
अधिकारी मौजूद
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, श्री पीयूष कुमार सिंह और आर.आई. परिवहन शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य उनकी कार्यक्षमता का मूल आधार है, और इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं।
भविष्य की योजना
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में पुलिसकर्मियों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नेत्र जांच के साथ-साथ हृदय, रक्तचाप, मधुमेह और मानसिक स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। यह नेत्र परीक्षण कैम्प न केवल एक स्वास्थ्य पहल थी, बल्कि यह संदेश भी देता है कि पुलिस बल का कल्याण उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जनता की सुरक्षा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)