/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/20250914_140234_0000-2025-09-14-14-04-08.jpg)
चिकित्सा कैंप
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
रविवार को गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में निशुल्क डेंटल कैम्प और भारी छूट के साथ हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प सोसायटी के सेंट्रल पार्क के बाहर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना था।
निशुल्क चिकित्सा सेवा
निशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन स्माइल मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक की ओर से किया गया। क्लीनिक की प्रमुख डॉ. आयुषी गुप्ता ने लोगों के दांतों की जांच करने के साथ-साथ दांतों की सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना चाहिए—सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले। इसके अलावा उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को मीठे खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद कुल्ला करने और नियमित डेंटल चेकअप कराने की सलाह दी। कैम्प में आने वाले लोगों को टूथपेस्ट भी निःशुल्क वितरित किया गया।
समग्र प्रयास
इसी दौरान हेल्थ चेकअप कैम्प डॉ लाल पैथोलॉजी लैब की ओर से लगाया गया। लैब संचालक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लोगों को विशेष छूट दी गई। बेसिक टेस्ट मात्र 20 रुपये में किए गए, वहीं 399 रुपये में हेल्थ पैकेज उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा स्पेशल फैमिली ऑफर के तहत 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई, जिससे सैकड़ों निवासियों ने लाभ उठाया।आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसायटी में समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। इससे लोगों को घर बैठे ही सुविधाएं मिल जाती हैं और अस्पतालों की भागदौड़ से राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सोसायटी प्रबंधन और आरडब्लूए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
बेहद उपयोगी
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य की अनदेखी करना आसान हो जाता है। ऐसे में इस प्रकार के कैम्प न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों को किफायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं।कुल मिलाकर, गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आयोजित निशुल्क डेंटल और हेल्थ चेकअप कैम्प सफल रहा और इसने निवासियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता पैदा की।