/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/untitled-design_20250909_190839_0000-2025-09-09-19-10-10.jpg)
स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक एवं एक्सरे टेक्निशियन पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस चयन प्रक्रिया के तहत राज्यभर में कुल 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्निशियन नियुक्त किए गए। इसी क्रम में गाजियाबाद जिले के लिए चयनित 9 अभ्यर्थियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
बढ़ रही है स्वास्थ्य सेवाएं
इस अवसर पर सदर विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। यहां मरीजों को उम्मीद रहती है कि सरकारी तंत्र उनकी समस्याओं को कम करेगा और सस्ती व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। विधायक ने कहा कि सरकारी सेवाओं से जुड़ने के बाद प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह निष्ठा और ईमानदारी से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करे।
नर सेवा नारायण सेवा
श्री शर्मा ने अभ्यर्थियों को यह संदेश भी दिया कि उन्हें अपने पद को केवल वेतन प्राप्ति का साधन न समझकर समाजसेवा का माध्यम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें अधिकांश गरीब तबके से होते हैं। ऐसे लोगों की सहायता करना ही वास्तविक सेवा भावना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई नियुक्तियां स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि नई नियुक्तियों से गाजियाबाद जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर काम का बोझ कम होगा। साथ ही मरीजों को त्वरित और बेहतर सेवाएं मिल पाएंगी।
उमंग और उत्साह
कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता साफ झलक रही थी। कई चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि वे इस अवसर को समाज की सेवा के रूप में देख रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास कर रही है। चिकित्सकीय संसाधनों के विस्तार के साथ ही योग्य कार्मिकों की नियुक्ति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गाजियाबाद में हुए इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ने न केवल चयनित युवाओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ।