/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/HSQCfivzBMezAMNQiRJs.jpg)
अपने कार्यकाल में जनपद वासियों को एक्सप्रेस-वे, हाइवे और धोबीघाट आरोबी जैसी अनेकों सौगात देने वाले मिजोरम के राज्यपाल और गाजियाबाद के पूर्व सांसद इस जिले को 50 जिम की सौगात देने जा रहे हैं। कल विधिवत इन जिम के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वो शिरकत करने आ रहे हैं।
आईजीएल कराएगा निर्माण
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/uGwFZ8yWMtW9G9WGiVyt.jpg)
गौरतलब है कि जनरल वी.के.सिंह ने गाजियाबाद सांसद रहते हुए इंद्रप्रस्थ गैस प्रा.लिमिटेड के CSR से जिले में 50 जिम बनवाने की स्वीकृति कराई थी। शुक्रवार को विधिवत तरीके से इन जिम के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मिजोरम गवर्नर वो शिरकत करने आ रहे हैं।
जनरल बोले-गाजियाबाद से विशेष लगाव
इस बाबत जानकारी देते हुए जनरल (डॉ)वी के सिंह ने कहा कि लोकसभा गाजियाबाद की जनता लिए वह सदैव खड़े हैं। उनके परिवार के लोग हर समय गाजियाबाद के लोगो के बीच हैं। गौरतलब है कि जनरल वी.के.सिंह का परिवार उनके राज्यपाल बनने के बावजूद गाजियाबाद के राजनगर में रह रहा है। उनकी पत्नी और बेटी समय-समय पर जनहित के कार्यों में भी जुटी रहती हैं।
50 पार्कों में हो रहा जिम का निर्माण
जिले की गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर सहित तमाम विधानसभाओं के अलग-अलग पार्कों में इंद्रप्रस्थ प्रा.लि.के द्वारा जिम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सारी प्रक्रिया जनरल वी.के.सिंह अपने सांसद रहते हुए पूरी करा चुके थे। जबकि इस योजना को स्वीकृति भी दिला चुके थे। जाहिर है कि इस कोशिश से गाजियाबादियों को सुबह-शाम पार्कों में अपनी सेहत में सुधार करने का बेहतर मौका मिलेगा।
जिले में इन जगहों पर बनेंगे जिम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/Xt22jrksbCxjda1iturT.jpeg)
लोकसभा क्षेत्र में जिन 50 पार्कों में इन जिम का निर्माण होने जा रहा है। उनकी सूची नीचे चस्पा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/01M3ZFoTATSVkjqbAUqw.jpeg)
इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये सौगात हाई क्लास सोसायटीज वाले लोगों से लेकर मध्यम वर्गीय और निम्न वर्ग के परिवारों तक को मिले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/Jvqe8F9Q7lgvnd8Vsb7u.jpeg)
इसी के चलते 50 पार्क चिंहित किए गए हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us