Advertisment

Health : स्वास्थ्य विभाग को मिली पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन, टीबी जांच में आएगी तेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत गाजियाबाद जनपद को एक नई तकनीकी सौगात मिली है। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को एक पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन भेंट की गई है, जिससे अब ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों मे

author-image
Syed Ali Mehndi
20250704_232222_0000

स्वास्थ्य विभाग को मिली नई सौगात

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत गाजियाबाद जनपद को एक नई तकनीकी सौगात मिली है। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को एक पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन भेंट की गई है, जिससे अब ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में टीबी के मरीजों की तुरंत जांच की जा सकेगी।

 रोटरी क्लब इंदिरापुरम 

इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की गवर्नर अमिता मोहिन्द्रू, सीडीओ अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, और जिला टीबी अधिकारी डॉ. अनिल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह मशीन उनकी ‘सर्व फॉर लाइफ’ योजना का हिस्सा है, जिसमें वे स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने हेतु प्रयासरत हैं।

 अत्याधुनिक तकनीक

डॉ. अनिल यादव ने कहा कि यह मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है और इसकी सहायता से टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग तुरंत की जा सकती है। “अब हमें गांवों से मरीजों को शहर नहीं लाना पड़ेगा। मशीन की पोर्टेबिलिटी हमारी सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाएगी,” उन्होंने जोड़ा। रोटरी क्लब ने बताया कि वे आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े उपकरण जिला प्रशासन को देंगे, ताकि जन स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके। इससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो समय और संसाधनों की कमी के चलते समय पर जांच नहीं करवा पाते थे।

Advertisment
Advertisment