/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/20250728_171446_0000-2025-07-28-17-17-58.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय मरीज़
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
आज चिकित्सा जगत में तकनीक की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। विशेष रूप से रोबोटिक सर्जरी ने जटिल शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं को सरल, सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी बना दिया है। भारत इस क्षेत्र में तेजी से अग्रणी बनता जा रहा है, और डॉ. आशीष गौतम जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की अगुवाई में विश्वभर से आने वाले मरीज यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
विदेशी मरीज़
हाल ही में ताजिकिस्तान से आईं नरगिस सोबिनोवा नाज़रोवा इसका एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं। नरगिस पहले दो बार पेट की दीवार की हर्निया की सर्जरी करा चुकी थीं, लेकिन दोनों प्रयास असफल रहे। पहले के अनुभवों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कष्ट पहुँचाया। भारत आने का निर्णय उन्होंने आशा और विश्वास के साथ लिया, और डॉ. आशीष गौतम से रोबोटिक हर्निया सर्जरी करवाई।
अत्यधिक सर्जरी
इस अत्याधुनिक सर्जरी में रोबोटिक उपकरणों की सहायता से अत्यधिक सूक्ष्मता और सटीकता के साथ ऑपरेशन किया जाता है, जिससे न केवल दर्द और रक्तस्राव कम होता है, बल्कि रिकवरी भी बेहद तेज़ होती है। नरगिस जी की सर्जरी के केवल 36 घंटे बाद ही उन्हें आरामपूर्वक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास उनके सफल उपचार की साक्षी थी।
एक्सपर्ट है जरूरी
डॉ. आशीष गौतम, जो एमएस, एफएसीएस (यूएसए), फियाजेस, एफएएलएस (जीआई सर्जरी, बैरिएट्रिक सर्जरी, कोलोरेक्टल सर्जरी) में प्रशिक्षित वरिष्ठ निदेशक हैं, वर्षों से रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनका उद्देश्य न केवल भारत के नागरिकों को बल्कि विश्व के कोने-कोने से आए मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल देखभाल देना है।उनकी टीम हर मरीज़ को व्यक्तिगत और संवेदनशील देखभाल प्रदान करने में विश्वास रखती है। उनके लिए हर मरीज का इलाज सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक मानवीय दायित्व होता है।
मरीज को सुविधा
अस्पताल की अंतरराष्ट्रीय रोगी सेवा इकाई भी मरीजों की यात्रा, आवास और अनुवाद जैसी सभी आवश्यकताओं में सहयोग करती है, जिससे विदेशी मरीजों को यहां आकर घर जैसा अनुभव होता है। रोबोटिक सर्जरी न केवल चिकित्सा का भविष्य है, बल्कि यह वर्तमान में भी हजारों जिंदगियों को नया जीवन दे रही है। नरगिस सोबिनोवा नाज़रोवा की कहानी बताती है कि अगर सही तकनीक और सही विशेषज्ञ के हाथों में इलाज हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है।हम इस गौरवशाली यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं और आगे भी दुनिया भर के मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं, क्योंकि हर किसी को एक सुरक्षित, तेज़ और असरदार सर्जिकल अनुभव का हक़ है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us