Advertisment

health : 10 लाख बच्चों तक पहुंची दवाई,6 लाख बच्चे छूटे...

राष्ट्रीय चार्मी मुक्ति दिवस के अंतर्गत गाजियाबाद जनपद में बच्चों को दवाई पिलाई गई जहां सरकारी अमला लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है कि 14 फरवरी को दूसरा राउंड मॉप - आप दिवस के.......

author-image
Syed Ali Mehndi
कृमि दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस के अंतर्गत गाजियाबाद जनपद में बच्चों को दवाई पिलाई गई जहां सरकारी अमला लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है कि 14 फरवरी को दूसरा राउंड मॉप - आप दिवस के रूप में मनाया जाएगा जहां बच्चे हुए बच्चों तक भी दवाई पहुंचाई जाएगी।

70% बच्चों तक पहुंच पाई दवाई

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 16 लाख 60 हज़ार 298 बच्चों को दवाई पिलानी थी. लेकिन सरकारी मशीनरी 10 लाख 43 हज़ार 872 बच्चों पर ही आकर थक गई। जिसका नतीजा यह निकला की 6 लाख 16हज़ार 426 बच्चे दवाई पीने से वंचित रह गए।

Advertisment

बच्चों को दवा पिलाते शिक्षक

सरकारी, प्राइवेट स्कूल और आंगनवाड़ी में था प्रबंध 

राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस के अवसर पर शासन ने 16 लाख बच्चन को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा था जिसमें उन्होंने 1339 आंगनबाड़ी एवं 2470 प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया। जहां सरकारी स्तर पर अभियान चलाकर प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisment

14 फरवरी को फिर चलेगा अभियान

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि इस पूरे अभियान को दो हिस्सों में बांटा गया था जिसमें प्रथम हिस्से में 10 फरवरी को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया वहीं दूसरे हिस्से में मॉप आप दिवस 14 फरवरी को मनाया जाएगा जहां बच्चे हुए बच्चों को खुराक दी जाएगी। इसके लिए भी विशेष तैयारी की गई है निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इस बार और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि पिछले वर्ष लक्ष्य को प्राप्त करने के सहारे प्रयास सफल हो गए थे निश्चित रूप से जब प्रयास सफल होते हैं तो ऐसे अभियान में बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है ।

Advertisment
Advertisment