/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/UzQMadXGIxUhjbZ2iJjl.jpg)
आरोग्य मेला
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को आयुष्मान आरोग्य मेला लगाया गया। कुल 3345 मरीज उपचार को पहुंचे। इनमें 70 फीसदी मरीज सामान्य बीमारियों के रहे। 450 बच्चे और गर्भवती महिलाओं को बीमारी से बचाव का टीका लगाया गया। शहरी पीएचसी पर रविवार को आयुष्मान आरोग्य मेला लगा। आरोग्य मेले में 3345 मरीजों ने इलाज कराया।
बदलता मौसम बढ़ते मरीज़
आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 70 प्रतिशत लोग मौसम बदलने की वजह से बुखार के साथ उल्टी-दस्त से पीड़ित है। रविवार को सभी मरीजों को आरोग्य मेले से इलाज उपलब्ध कराया गया। इनमें 45 मरीज कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। 171 मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श के लिए अस्पताल रेफर किया गया। मेले में 15 फीसदी मरीजों में जोड़ों के दर्द, हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर आदि की समस्या देखने को मिली। इनमें से 450 महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण हुआ।
सावधानी ज़रूरी
वही मौसम को देखते हुए डॉक्टर आरके गुप्ता का कहना है कि इस मौसम में सावधानी गया था आवश्यक है दोपहर में गर्मी है लेकिन हवा भी तेज चल रही है ऐसे में ठंडी चीज ठंडा पानी आदि इस्तेमाल न करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके।
साफ सफाई जरूरी
डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से गंदगी से बैक्टीरिया पनपते हैं और बीमारियां बढ़ती हैं उसको देखते हुए इस मौसम में भी सफाई रखना बेहद आवश्यक है क्योंकि सर्दियों जा चुकी हैं और गर्मी आ रही है ऐसे में ऐसे में जहां एक और हल्का पसीना आना शुरू हो गया है वही बैक्टीरिया भी पनप रहे हैं जिसके चलते लोगों में बीमारी भी फैलती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)