/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/untitled-design_20250712_170742_0000-2025-07-12-17-09-35.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
किशोरियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, सिहानी, गाजियाबाद में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम SAFE संस्था, KCS फाउंडेशन और मानवता फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक की करीब 1000 छात्राओं ने भाग लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/20250712_170658_0000-2025-07-12-17-10-15.png)
मासिक धर्म
कार्यक्रम में छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी को सैनिटरी पैड वितरित किए गए। आयोजकों का उद्देश्य था कि किशोरी बालिकाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखें और आत्म-सम्मान व आत्मनिर्भरता के साथ शिक्षा प्राप्त करें। इस अवसर पर SAFE संस्था की संस्थापक रेया ख्वाजा ने ऑनलाइन जुड़कर अपनी बात रखी। दुबई के जुमैरा कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा 10 की छात्रा रेया ने बेहद कम उम्र में एक बड़ा सामाजिक कार्य प्रारंभ किया। उनका कहना है कि "किसी भी बालिका को माहवारी के समय सुविधाओं की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए।
मानवता फाउंडेशन
कार्यक्रम में KCS फाउंडेशन के संस्थापक पंकज झा ने भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और प्रेरणास्पद बातें साझा कीं। मौके पर मानवता फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल झा, उपाध्यक्ष राजीव झा, निधि विश्वकर्मा, अर्चना झा, नितीश सिंह और स्कूल की प्रधानाचार्य सत्यवीर कौर मौजूद रहीं। निधि विश्वकर्मा और अनिल झा ने छात्राओं से संवाद करते हुए मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, संक्रमण से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में स्किल डेवलपमेंट और करियर काउंसलिंग जैसी गतिविधियों के जरिए इन बच्चियों का मार्गदर्शन जारी रहेगा। SAFE संस्था की यह पहल किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम है।