Advertisment

Health : रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी ने बदल दी योगेश की जिंदगी

गाजियाबाद के निवासी योगेश त्यागी की जिंदगी में एक अभूतपूर्व बदलाव आया है, जिसका श्रेय जाता है रोबोटिक, बैरिएट्रिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. आशीष गौतम को। डॉ. गौतम ने अत्याधुनिक रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी की सहायता से योगेश का 82 किलोग्राम वजन सफलतापूर्वक

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
रोबोटिक सर्जरी

रोबोटिक सर्जरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद के निवासी योगेश त्यागी की जिंदगी में एक अभूतपूर्व बदलाव आया है, जिसका श्रेय जाता है रोबोटिक, बैरिएट्रिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. आशीष गौतम को। डॉ. गौतम ने अत्याधुनिक रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी की सहायता से योगेश का 82 किलोग्राम वजन सफलतापूर्वक कम कर दिया। सर्जरी से पहले योगेश का वजन 170 किलोग्राम था, जिससे वे चलने-फिरने तक में असमर्थ हो चुके थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और स्लीप एपनिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं।

बहुत मुश्किल थी जिंदगी

योगेश ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पूरी तरह दूसरों पर निर्भर थे और सामान्य काम भी नहीं कर पाते थे। वे हमेशा थकान महसूस करते और थोड़ी देर चलने पर ही सांस फूल जाती थी। सीढ़ियाँ चढ़ना और नहाना भी संभव नहीं था। इस कठिन समय में उन्होंने डॉ. आशीष गौतम से परामर्श लिया, जिन्होंने उन्हें रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी। यह सर्जरी न्यूनतम चीरे के साथ की जाती है, जिससे न केवल तेजी से वजन घटता है बल्कि रोगी की रिकवरी भी शीघ्र होती है। योगेश की सर्जरी अत्यंत सफल रही और अब वे प्रतिदिन 2 किलोमीटर तक पैदल चल सकते हैं, 4-5 मंज़िल चढ़ सकते हैं और बिना किसी सहायता के अपना दैनिक जीवन जी रहे हैं।

Advertisment

रोबोटिक बरिएट्रिक सर्जरी

डॉ. गौतम ने बताया, “योगेश की कहानी इस बात का प्रमाण है कि रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मरीज को सशक्त बनाती है। हमारा उद्देश्य यही है कि मरीज आत्मनिर्भर बनें और फिर से एक नई ज़िंदगी जी सकें।”योगेश ने भावुक होकर कहा, “डॉ. गौतम ने मुझे दूसरा जीवन दिया है। अब लोग मुझे दया से नहीं, उम्मीद से देखते हैं।” यह कहानी दर्शाती है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियाँ कैसे किसी की जिंदगी पूरी तरह बदल सकती हैं, बशर्ते सही दिशा और विशेषज्ञ का मार्गदर्शन मिले।

Advertisment

Advertisment
Advertisment