Advertisment

Health : संचारी रोग नियंत्रण के लिए संवेदीकरण बैठक आयोजित

बैठक का संचालन डॉ. सुरुचि सैनी एवं सहायक मलेरिया अधिकारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने जिले भर से आए आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों तथा संबंधित विभागीय कर्मियों को रोगों की पहचान, लक्षण, रोकथाम के

author-image
Syed Ali Mehndi
20250623_185721_0000

बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

आगामी संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान महा जुलाई 2025 के तहत गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक महत्त्वपूर्ण संवेदीकरण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देशन में संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे गंभीर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण सुनिश्चित करना था।,,

स्वास्थ्य विभाग तैयार

बैठक का संचालन डॉ. सुरुचि सैनी एवं सहायक मलेरिया अधिकारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने जिले भर से आए आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों तथा संबंधित विभागीय कर्मियों को रोगों की पहचान, लक्षण, रोकथाम के उपाय, एवं फील्ड स्तर पर अपनाई जाने वाली कार्य-प्रणाली के विषय में विस्तार से अवगत कराया।बैठक में विशेष रूप से मच्छरजनित रोगों पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। इन रोगों के नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि जल जमाव की स्थिति न बनने दी जाए, लोगों को पानी की टंकियों को ढकने, गमलों में पानी न जमा होने देने, कूलरों की सफाई करने और सप्ताह में एक दिन 'ड्राई डे' मनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

दस्तक अभियान 

डॉ. सैनी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने, संदिग्ध रोगियों की पहचान करने तथा तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही, अभियान के दौरान आमजन में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट वितरण, पोस्टर, स्लोगन और लोकगीतों का भी सहारा लिया जाएगा। नरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया व डेंगू के परीक्षण, रिपोर्टिंग प्रणाली, और आवश्यक फॉगिंग कार्यों की निगरानी की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, एवं ICDS जैसे विभागों के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाया जाएगा।बैठक के अंत में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ अभियान की समय-सारिणी वितरित की गई। यह बैठक जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक ठोस एवं सामूहिक प्रयास की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Advertisment
Advertisment