/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/xSGxETm9xpJ9fxEYumCU.jpg)
होटल का शुभारंभ
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) मॉड्यूल का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस मॉड्यूल के माध्यम से अब टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों की निगरानी और रिपोर्टिंग रियल टाइम में राज्य मुख्यालय तक संभव हो सकेगी।
हो गया शुभ आरंभ
राज्य स्तरीय शुभारंभ उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया, जबकि जनपद गाजियाबाद में इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र (उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. नीरज अग्रवाल (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी), डॉ. आर.के. गुप्ता (जिला सर्वेक्षण अधिकारी), डॉ. श्री अग्रवाल (एपिडेमियोलॉजिस्ट), एवं एआरओ रामबाबू समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कई बीमारियों से बचाव
वीपीडी मॉड्यूल के तहत अब डिप्थीरिया, पोलियो, काली खांसी, न्यूनेटल टेटनस, खसरा, और रूबेला जैसे रोगों की जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। रोगियों के सैंपल, प्रयोगशाला रिपोर्ट और अन्य विवरण भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इससे रोग नियंत्रण, निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया में सहायता मिलेगी।
अधिकारी कहिन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "यह मॉड्यूल स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा। इससे जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और रोगों की समय से पहचान व रोकथाम संभव होगी।"
महत्वपूर्ण कदम
इस पहल को उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिटल हेल्थ मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि यह मॉड्यूल टीकाकरण अभियानों की निगरानी, कवरेज और प्रभावशीलता में भी उल्लेखनीय सुधार लाएगा।