/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/untitled-design_20250909_140936_0000-2025-09-09-14-11-09.jpg)
मुख्य अतिथि का स्वागत
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वरदान सेवा संस्था द्वारा संचालित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर की शुरुआत के अवसर पर विधायक अजय महावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बीते एक दशक से क्षेत्रवासियों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। गरीब एवं जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना इस अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
निशुल्क ओपीडी
शिविर में मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी परामर्श, हड्डियों की जांच, पैथोलॉजी, एक्स-रे पर विशेष छूट, नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी और जनरल सर्जरी की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस विशेष शिविर में 447 मरीजों का पंजीकरण किया गया और उनकी जांच की गई। इनमें से 5 मरीजों का नि:शुल्क दूरबीन विधि से पथरी का ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों पर विस्तार से परामर्श दिया और मरीजों को बेहतर जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।इस अवसर पर वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह सिरोही, मंत्री विजय शंकर, सह मंत्री विपुल गुप्ता, सुधीर मित्तल, कैलाश सिंघल, अस्पताल अध्यक्ष ललित जायसवाल, प्रबंध संचालिका गरिमा अग्रवाल, सज्जन गोयल, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार, आलोक मित्तल, डॉ. हिमांशु भारद्वाज समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नर सेवा नारायण सेवा
सुबह से ही अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ रही। नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और हड्डी जांच जैसी सेवाओं को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मरीजों ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे शिविर गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए संजीवनी साबित होते हैं।अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि स्थापना दिवस केवल उत्सव का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाजसेवा का संकल्प भी है। आने वाले समय में अस्पताल में और अधिक आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला जारी रहेगी। इस तरह, वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने स्थापना दिवस को समाज की सेवा के रूप में मनाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।