/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/YHeBBOKtXV8cymnSVS8J.jpg)
जिला संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद
गाजियाबाद, वाईबीएन समाचार
शासन स्तर से जारी सख्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए हीट वेव से बचाव की तैयारी तेज कर दी गईं हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में 15 बेड का हीट वेव वार्ड बनाया गया है। इसमें एक कोल्ड रूप भी बनाया गया है। इसमें हीट वेव से प्रभावित मरीज को रखा जाएगा।
बाथटब भी है उपलब्ध
इसके अलावा अधिक तापमान वाले मरीजों को ठंडे पानी से नहलाने के लिए बाथ टब का विशेष रुप से इंतजाम किया गया है। सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में पहुंचने वाले हीट वेव के प्रभावित मरीजों को तुरंत हीट वेव वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।
ये सुविधाएं रहेंगी मौजूद
जरूरत पड़ने पर कोल्ड रूप में रखकर चिकित्सक की निगरानी में इलाज किया जाएगा। वार्ड में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्वीपर की ड्यूटी का रोस्टर जारी कर दिया गया है। पर्याप्त दवाएं वार्ड में उपलब्ध रहेंगी। वार्ड में पर्दे भी लगाये गये हैं। इस वार्ड में फ्रिज भी लगाया गया है। 24 घंटे आइसपैक का इंतजाम रहेगा।
लेबर रूम में भी सुविधा
जिला महिला अस्पताल में भी लेबर रूम के पास छोटा कोल्ड रूम बनाया गया है। इसमें केवल हीट स्ट्रोक से संबंधित गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। सीएमएस डा. अल्का शर्मा ने बताया कि हीट वेव से बचाव को लेकर ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड और लेबर रूम में खास निगरानी रहेगी। कोल्ड रूम के साथ अलग वार्ड बनाया गया है।
सीएचसी में भी बनेंगे कोल्ड रूम
सीएमचसी लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, डासना, बम्हैटा,भोजपुर के अलावा संयुक्त अस्पताल लोनी व डूंडाहेडा में भी हीट वेव से प्रभावित मरीजों के बचाव एवं इलाज के लिए हीट वेव वार्ड और कोल्ड रूम बनाने की तैयारी चल रही है। चिकित्सक 24 घंटे ऐसे मरीजों के इलाज को उपलब्ध रहेंगे।