/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/20250908_182208_0000-2025-09-08-18-23-31.png)
रालोद का सराहनीय कदम
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
पंजाब में आई भीषण बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) परिवार आगे आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सहयोग राशि देकर पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रकट की।
2 लाख 51 हज़ार रूपये
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने अपने गन्ने के भुगतान से 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक चौधरी जयंत सिंह को सौंपा। इस मौके पर गाजियाबाद से देवेंद्र व योगेंद्र पतला के अलावा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, सांसद चंदन चौहान, नेता सदन रालोद राज्यपाल बालियान, विधायक अशरफ अली खान, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक मिथिलेश पाल, विधायक अजय कुमार, विधायक गुलाम मोहम्मद, एमएलसी योगेश नौवार, विधायक मदन भैया, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक राव वारिस, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा, प्रदेश सचिव विजय कौशिक समेत कई जिम्मेदार नेता उपस्थित रहे।
एकजुट रालोद परिवार
जयंत सिंह ने कहा कि यह सहयोग रालोद परिवार की एकजुटता और सेवा भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए। रालोद हमेशा किसानों, मजदूरों और पीड़ितों के साथ खड़ा रहा है और रहेगा।उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में केवल सरकार ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। रालोद परिवार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।