Advertisment

Helpless : 5 घंटे के इंतजार के बाद मिला रहा है मामूली इलाज

सरकारी अस्पताल में इलाज और सुविधाओं का टोंटा लगा है, हालात आये दिन बुरे हो रहे हैं उसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एमएमजी अस्पताल में बुखार का इलाज करने में भी 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है क्योंकि पर्चा बनाने कौन की जांच करने

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
सरकारी अस्पताल ओपीडी

सरकारी अस्पताल ओपीडी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

सरकारी अस्पताल में इलाज और सुविधाओं का टोंटा लगा है, अलादीन पर दिन बुरे हो रहे हैं उसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एमएमजी अस्पताल में बुखार का इलाज करने में भी 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है क्योंकि पर्चा बनाने कौन की जांच करने और दवाइयां लेने के लिए मरीजों की पांच जगह लाइन लगाना पड़ रही है हर लाइन में 30 से 40 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा है जिससे मरीजों को इलाज में चार से पांच घंटे लग रहे है।

मरीजों की बाढ़ 

कल एमजी अस्पताल की ओपीडी 2398 नए और 1200 पुराने मरीज पहुंचे जबकि संयुक्त अस्पताल में 877 में और 205 पुराने मरीजों का पंजीकरण हुआ सप्ताह के पहले दिन सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे ऐसे में व्यवस्था कैमरा गई कई मेरी सुबह 7:00 बजे लाइन में लगे लेकिन उन्हें इलाज दवा मिलते-मोटे दोपहर एक डेढ़ बज गया खासकर बुजुर्ग महिला और छोटे बच्चों के साथ है मरीजों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया की यात्रा के स्टाफ लगाया गया कोशिश है कि मरीजों को कम से कम इंतजार करना पड़े।

पैथोलॉजी की जांच रुकी 

संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल में सोमवार को मरीजों की पैथोलॉजी जांच नहीं हो पाई हालांकि उनके नमूने जांच के लिए उन्हें संग्रहित किए गए हैं लैब को अपग्रेड करने के लिए मशीनों को इंटीग्रेटेड लैब में शिफ्ट किया गया है इस कारण से उनका इंस्टॉलेशन नहीं हो सका।

 3 दिन से नहीं हुई जांच 

इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी जांच नही हुई इस सम्बन्ध में सीएमएस डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पुरानी लैब के कक्ष को तोड़कर उन्हें बड़ा किया जाएगा इसके तहत मशीनों को इंटीग्रेटेड लैब में स्थानांतरित किया गया है इसलिए शुक्रवार शनिवार को जांच नही हो सकी। सीएमएस ने बताया कि कई मशीनों का इंस्टालेशन कर दिया गया कुछ मशीन रह गई है वह भी इंस्टॉल कर रही की जा रही है सोमवार को सभी मरीजों के खून के नमूने लिए गए हैं इनकी जांच रात में की जाएगी मंगलवार को समय से रिपोर्ट मिल जाएगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment