/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/img-20251110-wa0470-2025-11-11-09-59-00.jpg)
High alert checking
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद में भी पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/img-20251110-wa0475-2025-11-11-10-02-29.jpg)
सजग और सतर्क पुलिस
नंदग्राम सर्किल क्षेत्र में एसीपी उपासना पांडे ने अपनी टीम के साथ देर रात तक गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और ठिकानों की बारीकी से जांच की गई। एसीपी ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी शरारती तत्व या संदिग्ध गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क, सजग और तत्पर रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।पुलिस की टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष रूप से गश्त बढ़ा दी है। रात के समय होटलों, लॉजों और पार्किंग स्थलों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/img-20251111-wa0000-2025-11-11-10-03-17.jpg)
खुफिया विभाग एक्टिव
गाजियाबाद कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के बीच लगातार समन्वय बनाए रखा जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। शहर के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए नागरिक सहयोग बेहद आवश्यक है। सुरक्षा के इन सख्त इंतजामों के बीच गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि आतंक या असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर शहर की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us