Advertisment

High Profile Fraud Arrest: वीआईपी सुरक्षा व सुविधा प्राप्त करने वाले अभियुक्त का सहयोगी गुरुप्रीत पकड़ा

गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने High Commissioner Sultanate of Oman (Muscat) बताकर फर्जी वीआईपी सुरक्षा व सुविधा प्राप्त करने वाले अभियुक्त कृष्ण शेखर राणा के सहयोगी गुरुप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
GZB arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने High Commissioner Sultanate of Oman (Muscat) बताकर फर्जी वीआईपी सुरक्षा व सुविधा प्राप्त करने वाले अभियुक्त कृष्ण शेखर राणा के सहयोगी गुरुप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। वह फर्जी नम्बर प्लेट व लाल नीली बत्ती, नीली नम्बर प्लेट (एम्बेसीज द्वारा प्रयोग में आने वाली) का प्रयोग करता था। 

13 मार्च को थाना कौशाम्बी पर वादी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार की फर्द के आधार पर High Commissioner Sultanate of Oman (Muscat) बताकर फर्जी वीआईपी सुरक्षा व सुविधा प्राप्त करने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट व लाल नीली बत्ती, नीली नम्बर प्लेट (एम्बेसीज द्वारा प्रयोग में आने वाली) का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध मे थाना कौशाम्बी पर धारा 319(2),318(4),336(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें  अभियुक्त कृष्ण शेखर राणा पुत्र नरेन्द्र सिंह राणा निवासी 13, नेशनल पार्क रोड, लाजपत नगर 4 थाना अमर कॉलोनी, दिल्ली उम्र करीब 66 वर्ष को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मुकदमे में दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त गुरुप्रीत पुत्र स्व0 स्वर्ण सिंह निवासी खसरा न0 137 गली न0 01 हरिजन बस्ती थाना नेवसराय दिल्ली उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुप्रीत पुत्र स्वर्ण सिंह उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गुरुप्रीत ने पूछताछ में अपने को सहयोगी कबूला

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्त गुरुप्रीत पुत्र स्वर्ण सिंह उपरोक्त ने पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त गुरुप्रीत पुत्र स्वर्ण सिंह कृष्ण शेखर राणा पुत्र नरेन्द्र सिंह राणा को भलिभाँति जानता था। जब उन्हे High Commissioner Sultanate of Oman (Muscat) / ट्रेड कमिश्नर बनाया गया था तो उस जगह अभियुक्त गुरुप्रीत भी मौजूद था, इसके उपरान्त कोसीकलां मथुरा के प्रोग्राम में भी अभियुक्त गुरुप्रीत साथ गया था तथा कुछ प्रोटोकॉल के भेजे गये ईमेलों में अभियुक्त गुरुप्रीत पुत्र स्वर्ण सिंह का मोबाइल नम्बर भी अकिंत है । 

Advertisment
Advertisment