Advertisment

High Tech : नगर आयुक्त की महत्वकांशी योजना, 1 अप्रैल से धरातल पर

शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पर बड़ा कदम उठाया है। 1 अप्रैल से इस योजना पर ग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा, जिससे शहर की सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी और ट्रैफिक

author-image
Syed Ali Mehndi
ही-टेक ट्रैफिक सिस्टम

हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पर बड़ा कदम उठाया है। 1 अप्रैल से इस योजना पर ग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा, जिससे शहर की सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था स्मार्ट होगी।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक

41 प्रमुख चौराहे हाईटेक 

इस योजना के तहत 41 प्रमुख चौराहों और सड़कों पर हाई-टेक ट्रैफिक सिग्नल और अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जो ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे और ट्रैफिक उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा बैठक की।

महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

बैठक में विद्युत विभाग, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और आईजीएल सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने और कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एसीपी ट्रैफिक जिआउद्दीन अहमद, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता डीके शर्मा और आईजीएल कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी विभागों ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य को गति देने की प्रतिबद्धता जताई।

दिया गया प्रेजेंटेशन

Advertisment

शहर में ट्रैफिक को सुचारु बनाने के लिए 41 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां आधुनिक स्मार्ट सिग्नल और कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग और अन्य ट्रैफिक उल्लंघनों को रिकॉर्ड करेंगे, जिससे नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी। बैठक में एफकोन इंडिया कंपनी के हेड प्रोजेक्ट मोहित गिरधर ने आईटीएमएस के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रस्तुति दी। 

1 अप्रैल से कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर उपकरणों की स्थापना के लिए प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है और 1 अप्रैल से वास्तविक कार्य शुरू कर दिया जाएगा।बैठक में गाजियाबाद में चल रही सीएम ग्रिड योजना को भी विस्तार देने पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने आईजीएल और विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की रोड कटिंग से पहले नगर निगम को सूचित करें।

 ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं

इससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी और अन्य निर्माण कार्यों में बाधा नहीं आएगी। नगर निगम ने निर्माण विभाग को सभी कार्यों में पूरा सहयोग देने का आदेश दिया, जिससे दोनों योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि गाजियाबाद के नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत देने और यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं।इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। 

स्मार्ट सिटी की ओर पहला कदम 

Advertisment

1 अप्रैल से इस परियोजना पर ग्राउंड स्तर पर काम शुरू होगा। इससे ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अलावा, सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। सभी विभागों के बीच तालमेल बढ़ाकर हम इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। हमारा लक्ष्य गाजियाबाद को एक स्मार्ट ट्रैफिक सिटी बनाना है, जिससे नागरिकों को सुविधाजनक और सुरक्षित सफर मंजिल तक पहुंचे।

Advertisment
Advertisment