/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/20250720_180722_0000-2025-07-20-18-09-22.jpg)
हिंडन एयरपोर्ट
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आज बहुप्रतीक्षित हवाई सेवाओं की शुरुआत भव्य समारोह के साथ की गई। इस अवसर पर बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई के लिए सीधी उड़ानों को रवाना किया गया। इससे न केवल गाजियाबाद, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है
यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उड़ानों को रवाना किया। समारोह में डीजीसीए के महानिदेशक फैज़ अहमद किदवई, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ और हिंडन एयरपोर्ट के प्रबंध निदेशक उमेश यादव की विशेष उपस्थिति रही।
यात्रियों को मिली सुविधा
इसके अतिरिक्त सलाहकार समिति के सदस्य संजीव गुप्ता, पप्पू पहलवान, संजीव मित्तल, पवन रेडी और सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह में स्थानीय प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने इस पहल को जनसहभागिता का उत्सव बना दिया।नवीन गर्ग, संदीप पाल, महिम गुप्ता, अंकुर गोयल, मनीष पंडित और पंकज कोहली समेत कई प्रमुख स्थानीय नागरिकों ने इस ऐतिहासिक पल को साझा किया। हिंडन एयरपोर्ट की इस पहल से गाजियाबाद वासियों को अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निर्भरता से मुक्ति मिलेगी। यात्रियों को घरेलू यात्रा के लिए एक सरल, त्वरित और सुलभ विकल्प उपलब्ध होगा। यह सुविधा व्यापार, पर्यटन और निवेश की नई संभावनाएं खोलने में मददगार सिद्ध होगी।
उड़ान योजना
यह भी उल्लेखनीय है कि यह पूरी योजना केंद्र सरकार की उड़ान योजना (UDAN) के अंतर्गत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करने के उद्देश्य से क्रियान्वित की गई है। हिंडन एयरपोर्ट अब इस योजना के तहत एक सशक्त केंद्र बनकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश के बड़े शहरों से जोड़ने के लिए तैयार है। नागरिकों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। गाजियाबाद की इस प्रगति को एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो आने वाले समय में और नई उड़ानों और सेवाओं के विस्तार की दिशा में प्रेरक सिद्ध होगी।हिंडन एयरपोर्ट की यह नई उड़ानें न केवल एक सफर की शुरुआत हैं, बल्कि एक नए युग की ओर गाजियाबाद की उड़ान भी हैं।