Advertisment

Hindon Airport: भारत और पाक तनाव कम होने के बाद आज हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए दोबारा शुरू होगी फ्लाइट, कल से गोवा समेत कई जगह उड़ान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद मंगलवार 13 मई से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू हो गईं। आज बुधवार को मुंबई और बृहस्पतिवार से अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी।

author-image
Neeraj Gupta
Hindon Civil Airport terminal closed till further orders, flights to many cities cancelled
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद मंगलवार 13 मई से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू हो गईं। आज बुधवार को मुंबई और बृहस्पतिवार से अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी। 

Advertisment

ड्रोन अटैक के बाद देश में हाई अलर्ट: 29 Airports बंद, 400 से ज्यादा Flights कैंसिल, जानें नई एडवाइजरी

सात मई से ही हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से सभी उड़ान रद कर दी गई थीं। मंगलवार को किशनगढ़, बेंगलुरु, आदमपुर, नांदेड़ और लुधियाना के लिए उड़ान भरी। पहले दिन हिंडन एयरपोर्ट से सिर्फ 69 यात्री सवार हुए थे। हिंडन पर भी कई शहर से विमान ने लैंडिंग करी। एअर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई के लिए बुधवार से सेवाएं शुरू करेगा।

Flight diverted: झारसुगुड़ा जा रही फ्लाइट, पीएम के प्रधान सचिव समेत 178 यात्री भुवनेश्वर में फंसे रहे

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद कैंसिल हुई थी फ्लाइट

पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा कारणों के चलते हिंडन एयरपोर्ट से सभी शहरों की उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। हिंडन एयरपोर्ट से मंगलवार को केवल लुधियाना, आदमपुर, बंगलूरू, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए फ्लाइट शुरू हुई। सुरक्षा को लेकर अभी भी एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट पर हैं। सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। 

सीज फायर के बाद तनाव कम होने पर फिर शुरू

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। आज से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। अब स्थिति सामान्य होने पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

आज मुंबई और कल से गोवा, कोलकाता, बनारस,पटना आदि शहरों के लिए

हिंडन से मुंबई के लिए फ्लाइट 14 मई व बाकी फ्लाइट गोवा, कोलकाता, बनारस,पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, जयपुर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट्स 15 मई से ही शुरू होंगी। दरअसल हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्टार एयर व फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनियों की कुल 14 शहरों के लिए उड़ान सेवा है। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सुरक्षा को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट समेत 24 एयरपोर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।

Advertisment

गाजियाबाद से इन शहरों को हो रही उड़ान

मालूम हो कि गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरु, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, गोवा, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी, जयपुर, नांदेड़, चेन्नई समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट सेवा संचालित हो रही है।

ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment