Advertisment

Hindon Airport से पहली बार शुरू होने जा रही तीन शहरों के लिए फ्लाइट, 50% से अधिक सीटें बुक

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की उड़ान शुरू हो रही है। पहली बार इस एयरपोर्ट से बड़ा विमान उड़ान भरेगा, जिसके लिए एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट प्राधिकरण तैयारी में जुटा है।

author-image
Akash Garg
एडिट
aeroplane

aeroplane

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार शुरू होने जा रही तीन शहरों के लिए फ्लाइट, बड़े विमान भरेंगे उड़ान

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार तीन गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। पहली बार इस एयरपोर्ट से बड़ा विमान उड़ान भरेगा, जिसके लिए एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट प्राधिकरण तैयारी में जुटा है।

जानकारी के अनुसार गोवा के लिए 80 फीसदी और बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 55-60 फीसदी टिकट बुक हो चुके हैं। हिंडन एयरपोर्ट से इस समय लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए उड़ान सेवा है। एक मार्च से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता की उड़ान शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस इसे शुरू कर रही है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी। 

गोवा के लिए सांसद ने सीट बुक कराई

अब तक गोवा के लिए सर्वाधिक बुकिंग हुई है,क्योंकि 50-60 सीट सांसद अतुल गर्ग ने बुक कराई है। वह विधायकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोवा जाएंगे

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ेगी

Advertisment

पहली बार व्यावसायिक विमान के उड़ान भरने के कारण हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि उड़ान की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं।

BJP AAP Indian politics Delhi policy updates latest news India
Advertisment
Advertisment