/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/untitled-design_20250620_104609_0000-2025-06-20-10-47-38.png)
हिंडन एयरपोर्ट
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबादवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी 20 जुलाई, 2025 से हिंडन सिविल टर्मिनल से आठ प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी शामिल हैं। इस पहल का संचालन देश की अग्रणी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन द्वारा किया जाएगा।
दिल्ली एयरपोर्ट का घटा बोझ
इस सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह टर्मिनल एनसीआर क्षेत्र में इंडिगो का दूसरा प्रवेश द्वार होगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई दिशा मिलेगी।हिंडन हवाई अड्डा पहले से ही वायुसेना के अधीन था, लेकिन 2019 में इसे सिविल एविएशन के लिए भी आंशिक रूप से खोला गया था। प्रारंभिक उड़ानों में सीमित संख्या में घरेलू गंतव्यों को जोड़ा गया था, लेकिन अब इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइन के आने से यह टर्मिनल एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
यात्रियों को मिल रहा है फायदा
इस पहल से गाजियाबाद और आस-पास के शहरों – जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़ आदि – के यात्रियों को फायदा मिलेगा। यात्रियों का समय और खर्च दोनों कम होंगे। साथ ही, यह विकास क्षेत्र में निवेश और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह सेवा सफल होती है, तो भविष्य में और भी गंतव्य जुड़े जा सकते हैं, जिससे हिंडन टर्मिनल क्षेत्रीय हवाई यात्रा का एक बड़ा केंद्र बन सकता है।स्थानीय व्यापारी, शिक्षा संस्थान, और उद्योग जगत के लोग भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इन उड़ानों की बुकिंग और यात्रियों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।