/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/120980751-2025-08-05-14-04-26.jpg)
हिण्डन एयरपोर्ट
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को एक बार फिर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा जब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, जयपुर और गोवा जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया।
फर्स्ट शिफ्ट की उड़ाने रद्द
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोपहर 3 बजे से पहले की सभी उड़ानें कैंसिल कर दी थीं। हालांकि, इसके बाद की सभी फ्लाइट्स निर्धारित समय पर हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हुईं। यह जानकारी सामने आने के बाद यात्रियों में नाराजगी देखी गई, क्योंकि अधिकतर लोगों को उड़ान रद्द होने की जानकारी अंतिम समय पर मिली।
यात्री परेशान असहज
लगातार हो रही इस तरह की रद्द उड़ानों से न केवल यात्री बल्कि एयरपोर्ट प्रशासन भी असहज स्थिति में आ गया है। कई यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों का नुकसान हुआ। कुछ यात्रियों ने एयरलाइन की ग्राहक सेवा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं, जहां उन्हें समय पर सहायता नहीं मिली।
कारण स्पष्ट नहीं
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यदि एयर इंडिया एक्सप्रेस को लगातार उड़ानें रद्द करनी ही हैं, तो कम से कम स्पष्ट कारण और सूचना समय से देनी चाहिए ताकि यात्री अपनी योजनाओं को समायोजित कर सकें। जब तक यह समस्या नहीं सुलझती, हिंडन एयरपोर्ट की सेवाओं पर यात्रियों का भरोसा डगमगाता रहेगा।
एयरपोर्ट अधिकारी लापरवाह
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा दरअसल श्री यादव को उन लोगों की कोई परवाह नहीं है जोकि हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए टिकट बुक कर चुके हैं ऐसे में एयरपोर्ट पर समस्याओं का जमावड़ा है और किसी की जवाब देही तय नहीं है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)