/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/v04uHaPcXilg5g2IBtu7.jpg)
होली के रंग
गाजियाबाद आईबीएन संवाददाता
होली के हुड़दंग में हर कोई खूब मस्ती करता है. रंगों का त्योहार है तो रंग-बिरंगे होली कलर्स का भी जमकर लोग इस्तेमाल करते हैं. इन रंगों को रगड़-रगड़ कर चेहरे पर लगाए बिना कहां कोई मानता है. कुछ कलर्स तो इतने हार्श, केमिकल युक्त होते हैं कि नाजुक त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार तो त्वचा छिल जाती है. ऐसे में होली खलने के बाद यदि रंगों को सही तरीके से न हटाया जाए तो त्वचा पर रैशेज, जलन, खुजली, ड्राइनेस जैसी समस्या हो जाती है. जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है, वे हर्बल गुलाल का ही इस्तेमाल करें. यदि आप चाहते हैं कि होली के रंग आपकी त्वचा की रंगत न उड़ा दें, तो इसका खास ध्यान रखना होगा. कुछ बातों का ध्यान रख कर आप रंगों की मस्ती में पूरी तरह से डूब सकते हैं.
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/YsqdOtZIF11y9sNmXy1H.jpg)
डॉक्टर की सलाह
इस संबंध में विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बी पी त्यागी का कहना है कि होली खेलने से पहले कई सावधानियां रखनी चाहिए लेकिन अगर भूल चूक हो गई है तो भी होली खेलने के बाद रंग छुट्टी समय बेहद सतर्क और सजग रहना चाहिए वरना इसका काफी नुकसान हो सकता है।
चेहरे पर साबुन न लगाए
अगर चेहरे पर रंग लगा है तो इसे साबुन और पानी से धोने से बचें, क्योंकि साबुन एसिडिक होता है जो त्वचा को रूखा बना देता है, इसके अलावा साबुन भी पूरी तरह से त्वचा के रंगों को नहीं हटाता है और जब आप पानी के साथ साबुन से चेहरे को बार-बार धोती हैं तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
चेहरे पर स्क्रब न करें-
होली के रंगों को हटाते समय आपको चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि स्क्रब का इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केमिकल युक्त कलर पहले से ही त्वचा को रूखा बना देते हैं और त्वचा को नुकसान भी पहुंच चुका होता है और इसमें स्क्रब लगाने से त्वचा और ड्राई होने लगती है. अगर आपको चेहरे पर रैशेज, पिंपल्स या मुंहासे हैं तो आपको भूलकर भी स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
रंग लगने के बाद क्लींजिंग करें
त्वचा से होली के रंग हटाने के लिए साबुन के इस्तेमाल की जगह क्लींजिंग क्रीम, जेल या लोशन का इस्तेमाल करें, इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर नम रूई से इसे पोंछ लें. हल्के स्पर्श से आंखों के आसपास के क्षेत्र को भी साफ करें एक्पर्ट बताती हैं कि एलोवेरा युक्त क्लींजिंग जेल रंगों को घोलने और नमी को कम किए बिना उन्हें हटाने में मदद करते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल आपके लिए बेहतर है.
गर्म पानी चेहरा न धोये
जब भी आप त्वचा और बालों से होली के रंग हटा रही हैं आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, रंग हटाने के लिए त्वचा और बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं. चेहरा धोते समय अपने चेहरे को बहुत ज्यादा देर तक पानी से धोने से बचें त्वचा पर गर्म पानी के इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो सकती है. यहां तक कि ठंडे पानी का ज्यादा इस्तेमाल भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है गुलाल और पानी के रंग त्वचा को रूखा बनाते हैं.
बालों में ट्रीटमेंट न कराएं
अगर आपके बालों में होली के रंग लगे हुए हैं तो बालों से इन्हें हटाने के लिए होली के तुरंत बाद किसी भी तरह के बालों के उपचार जैसे ब्लीच, हेयर कलर , स्ट्रेटनिंग या बालों को स्टाइल करने के लिए हॉट आयरन का इस्तेमाल करने से बचें. अपनी त्वचा और बालों पर केमिकल, कलर या हीट का उपयोग करने से पहले कम से कम एक या दो सप्ताह तक प्रतीक्षा करें. इसके अलावा बालों और त्वचा से रंग हटाने के लिए मिनरल ऑयल के इस्तेमाल से बचें, आप नारियल तेल, तिल के तेल, जैतून का तेल इत्यादि तेलों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)