/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/iyX3DI94OMNryspB3XWW.jpg)
नमाज की टोपी चंदन का टीका Photograph: (फोटो सुनील पवार)
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता की शानदार झलक दिखाई दी होली मिलन समारोह में सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर ऐसा लिया और होली की खुशियों को दुगना कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/8vmetmq8golnEkDwKHCe.jpg)
नमाज की टोपी और चंदन का टीका
होली मिलन समारोह में पहाड़ी लोकगीत ढोल लंगड़ों की धुन चंदन का टीका और लोगों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था ऐसे में नासिर नाम का युवक मंत्री सुनील शर्मा के पास आया जिसे सुनील शर्मा ने गले लगाते हुए होली की बधाई दी उन्होंने कहा कि हर त्यौहार हर देशवासी का है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/Q6mDdgdsCXMkelq7dQ4G.jpg)
होली प्यार का त्यौहार
मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि होली प्यार और उमंग का त्यौहार है हर देशवासी हर त्यौहार को बेहद जोश के साथ मनाता है राजनीतिक रोटियां सीखने वाले भेदभाव की बात करते हैं उन्होंने कहा कि मेरी नजर में होली दीपावली ईद रमजान गुरु पर्व क्रिसमस सहित सभी धर्म के सभी त्योहार बेहद महत्व रखते हैं।
ठंडा जलजीरा चाट पकौड़ी
होली मिलन समारोह में खाने-पीने का भी है शानदार इंतजाम किया गया था जिसमें ठंडा-जरा चार्ट पकौड़ी टिक्की छोले कुलचे सहित कई ऐसे चटकीले चटपटे आइटम मौजूद थे जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया इस दावत में हींग वाले गोलगप्पे विशेष तौर पर लोगों को पसंद आए।
गायब रहे चर्चित चेहरे
वही प्रोग्राम में अन्य जनप्रतिनिधि विधायक सांसद मेयर भाजपा महानगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष साहित्य कई चर्च चेहरे नजर नहीं आए इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार है धीरे-धीरे करके सब आएंगे फिलहाल सभी लोग बेहद महत्वपूर्ण हैं और वह अपने-अपने निजी कार्यों एवं कार्यक्रमों में व्यस्त हैं लेकिन अभी प्रोग्राम चल रहा है और आप देखेंगे सभी लोग होली मिलन समारोह में आपको दिखाई देंगे