Advertisment

Holi special :अतिरिक्त बसों से रोडवेज पहुंचाएगा लोगों को घर

होली में तमाम लोगों ने अपने परिजनों के साथ गांव घर जाकर होली मनाने का प्‍लाना बनाया होगा. इनमें से जिनका ट्रेन का कंफर्म टिकट हो चुका होगा, उन्‍हें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

author-image
Syed Ali Mehndi
Holi special bus

Holi special bus

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

 घर जाकर मनाये होली

होली में तमाम लोगों ने अपने परिजनों के साथ गांव घर जाकर होली मनाने का प्‍लाना बनाया होगा. इनमें से जिनका ट्रेन का कंफर्म टिकट हो चुका होगा, उन्‍हें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे पूरी तैयारी कर चुके होंगे, लेकिन जिनका अभी तक वेटिंग टिकट होगा, वे जरूर परेशान हो रहे होंगे. लेकिन उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके पास ट्रेन के अलावा दूसरा विकल्‍प भी है, जिससे वे आराम से सुविधाजनक सफर करके घर जा सकते हैं.

ढाई सौ अतिरिक्त बसे 

उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजियाबाद रीजन होली के मौके पर रेगुलर बसों के अलावा 250 अतिरिक्‍त बसें चला रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सफर करने में परेशानी न हो. यूपी परिवहन निगम गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार अतिरिक्‍त बसें हापुड़ व बुलंदशहर से बसें मंगवाई गयी हैं, जो शनिवार से चलना शुरू हो जाएंगी और 18 मार्च तक चलती रहेंगी. अभी तक ये बसें आसपास शहरों में चल रही थीं, लेकिन होली के दौरान ये पूर्वी उत्‍तर प्रदेश से लेकर प्रदेश के तमाम शहरों के लिए चलेंगी. जिन लोगों को ट्रेन से टिकट नहीं मिल पा रहा हो, वे इन बसों से घर पहुंच सकते हैं.

अधिकारी कहिन 

परिवहन अधिकारी के अनुसार शुरू में अतिरिक्‍त बसें लंबी दूरी तक यानी पूर्वी यूपी के के कई शहरों तक चलाई जाएंगी, जिससे दूर जाने वाले यात्री घर पहुंच सकें. लेकिन होली के त्‍यौहार के करीब आते ही बसें 200 से 250 किमी. वाले शहरों तक ही चलाया जाएगा. क्‍योंकि शुरू में लंबी दूरी वाले यात्री ही निकलते हैं और त्‍योहार से पहले घर पहुंच जाते हैं, लेकिन त्‍योहार से एक दो दिन पहले आसपास के लोग सफर करते हैं.

होली पर इन रूटों पर चलेंगी बसें

कौशांबी से बरेली 35

कौशांबी से लखनऊ 25

कौशांबी से आजमगढ़ 20

कौशांबी से हल्द्वानी 14

कौशांबी से सोनौली 13

कौशांबी से बदायूं 60

कौशांबी से मैनपुरी 30

कौशांबी से कानपुर 19

कौशांबी से एटा-अलीगढ़ 34

Advertisment
Advertisment