/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/untitled-design_20250909_142153_0000-2025-09-09-14-23-11.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शहर की छवि को नया स्वरूप देने और गाजियाबाद को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की देखरेख में शहर के प्रमुख चौराहों और प्रवेश द्वारों के सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
एंट्री गेट का सौंदर्यीकरण
इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले यूपी गेट से शहर में आने वाले आगंतुकों का स्वागत करने हेतु भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा, जो गाजियाबाद की पहचान बनेगा। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों जैसे तीगड़ी गोल चक्कर चौराहा, हिंडन एलिवेटेड चौराहा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस कार्य पर अवस्थापना निधि के अंतर्गत लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ग्रेटर गाजियाबाद की ओर
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि गाजियाबाद अब "ग्रेटर गाजियाबाद" की ओर बढ़ रहा है। इसी दृष्टि से शहर को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम केवल स्वच्छता पर ही नहीं, बल्कि सुंदरता पर भी समान रूप से ध्यान दे रहा है। इस योजना में विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स की मदद ली जा रही है, जो आधुनिक डिजाइनों के माध्यम से शहर को नई पहचान देंगे।पहले चरण में 5 से 6 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन चौराहों पर भव्य आकृतियां और आकर्षक संरचनाएं स्थापित की जाएंगी। मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि डिजाइन और नमूनों की तैयारी चल रही है। इसके बाद जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
निवेशकों का रुझान
इस पहल का उद्देश्य न केवल शहर को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देना है, बल्कि आने वाले आगंतुकों और निवेशकों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना भी है। नगर निगम का मानना है कि बेहतर सौंदर्यकरण से गाजियाबाद की पहचान बदल जाएगी और यह राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल शहर के रूप में उभरेगा।नगर निगम की यह कार्यवाही गाजियाबाद को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। आने वाले समय में जब ये योजनाएँ धरातल पर उतरेंगी, तो गाजियाबाद एक नई पहचान के साथ सामने आएगा।