Advertisment

गाजियाबाद: नगर निगम में हाउस टैक्स के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई और सुधारात्मक कदम

Ghaziabad: सिटी जोन के राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर सख्त संदेश दिया गया। साथ ही, सेल्फ असेसमेंट प्रक्रिया को अपनाने की अपील की गई। अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत प्रतिदिन टैक्स मामलों का निपटारा होगा।

author-image
Deepak Sharma
गाजियाबाद: नगर निगम में हाउस टैक्स के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई और सुधारात्मक कदम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता। हाउस टैक्स की शिकायतों और विभागीय अनियमितताओं के चलते गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने तुरंत एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, जोनल प्रभारी, कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में हाउस टैक्स संबंधित शिकायतों का निपटारा करने, नियमावली पर प्रशिक्षण देने और करदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

नगर आयुक्त ने शहर वासियों और करदाताओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सक्षम वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। इसके साथ ही, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को सिंगल विंडो पर टीम बैठाने के आदेश दिए गए हैं, जो रोजाना हाउस टैक्स से जुड़े मामलों का समाधान सुनिश्चित करेगी।

बैठक के दौरान सिटी जोन के राजस्व निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी निलंबन की कार्यवाही की गई। नगर आयुक्त ने विभाग में अनुशासन बनाने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए, साथ ही सभी जोनों से पांच-पांच फाइलें मंगाकर जांच करने को कहा गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव को विभागीय अनियमितताओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम शासन और माननीय सदन की योजनाओं के तहत काम कर रहा है, और इसी कड़ी में करदाताओं को हाउस टैक्स नियमावली की पूरी जानकारी देना प्राथमिकता होगी। सभी जोनल प्रभारी को शहर के लोगों को हाउस टैक्स के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों और शिकायतों के आधार पर प्रभावी कार्य योजना बनाने को भी कहा गया है।

Advertisment

हाउस टैक्स में बिल आवासीय से व्यावसायिक होने, क्षेत्रफल बढ़ने या संपत्ति सड़क के सामने आने जैसे मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस संदर्भ में नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षदों और करदाताओं से संपर्क कर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपनी संपत्तियों का हाउस टैक्स स्वयं निर्धारित करने के लिए सेल्फ असेसमेंट प्रक्रिया अपनाएं और नियमावली की पूरी जानकारी प्राप्त करें। बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस बैठक के बाद गाजियाबाद नगर निगम हाउस टैक्स संग्रहण में पारदर्शिता, जवाबदेही और करदाताओं के हित में सुधार की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

Advertisment
Advertisment