/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/untitled-design_20250715_192000_0000-2025-07-15-19-21-44.jpg)
हाउस टैक्स का विवाद
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद नगर निगम में हाउस टैक्स वृद्धि को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। 30 जून को निगम की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से हाउस टैक्स वृद्धि प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था, जिसमें सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक संजीव शर्मा और अजीत त्यागी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
नगर निगम पर आरोप
इसके बावजूद नगर निगम अधिकारी पुराने प्रस्ताव के आधार पर जनता को बढ़ी हुई दरों पर टैक्स वसूलने के नोटिस भेज रहे हैं। इस रवैये पर पार्षदों ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसे सदन की अवमानना करार दिया है।पार्षद हिमांशु शर्मा, गौरव सोलंकी, कुसुम गोयल, नरेश भाटी, पूनम सिंह, भूपेंद्र उपाध्याय, देवनारायण शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि 18 जुलाई तक बोर्ड बैठक की मिनट्स की आधिकारिक प्रति उन्हें नहीं सौंपी गई, तो वे निगम परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
संवैधानिक प्रकिया
पार्षदों का कहना है कि अधिकारियों का यह व्यवहार न केवल जनविरोधी है बल्कि संवैधानिक प्रक्रिया की भी अवहेलना है। नगर निगम का यह दायित्व बनता है कि वह सदन में पारित प्रस्तावों को पूरी गंभीरता से लागू करे, न कि अपनी मर्जी से जनता पर टैक्स थोपे।इस मुद्दे को लेकर शहर में भी विरोध के स्वर उभरने लगे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने पार्षदों के आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है। पार्षदों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे मुख्यमंत्री से भी इस विषय में शिकायत करेंगे और जनता के हक में मजबूती से खड़े रहेंगे।