Advertisment

House tax : बोर्ड बैठक की तैयारी, पार्षदों ने जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

आगामी 30 जून को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर शहर के पार्षद सक्रिय हो गए हैं। खासकर संपत्ति कर (हाउस टैक्स) में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद के कई पार्षदों का एक

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
20250628_175017_0000

जनप्रतिनिधियों से मिले पार्षद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

आगामी 30 जून को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर शहर के पार्षद सक्रिय हो गए हैं। खासकर संपत्ति कर (हाउस टैक्स) में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद के कई पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और विधायक अजीत पाल त्यागी से मिला। पार्षदों ने नगर निगम द्वारा बिना किसी प्रस्ताव के एकतरफा तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाने पर कड़ा विरोध जताया और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे 30 जून को होने वाली निगम की बोर्ड बैठक में उपस्थित रहें और इस जनविरोधी निर्णय का विरोध करें।

 निगम जनता विरोधी

पार्षदों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से संपत्ति कर में बढ़ोत्तरी की गई है, वह जनता के हितों के विरुद्ध है। न तो इस पर पार्षदों की सहमति ली गई और न ही बोर्ड में कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित हुआ। इस वजह से वे इस बार नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे। पार्षदों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बार किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरतेंगे और जनता के हक की आवाज बुलंद करेंगे।इस बैठक को लेकर लगातार पार्षदों के बीच रणनीति बनाई जा रही है। वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की भावनाओं को समझते हुए आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। सभी पार्षद एकजुट होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर वे किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

 यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल, गौरव सोलंकी, हिमांशु शर्मा, पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल, नरेश भाटी, डॉ. अनिल तोमर, ओम प्रकाश ओढ़, अभिनव जैन, देवनारायण शर्मा, कन्हैया लाल, पवन गौतम, संतोष राणा, अजीत निगम समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक हाउस टैक्स वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता, वे निगम प्रशासन पर दबाव बनाए रखेंगे।नगर निगम की यह बैठक अब बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें पार्षद और प्रशासन के बीच तीखी बहस की पूरी संभावना है। जनता की नजरें भी इस बैठक पर टिकी हैं।

Advertisment
Advertisment