Advertisment

Humanity : मानवता सामाजिक संगठन ने वितरित किया भोजन

मानवता सामाजिक संगठन ने शनिवार रात्रि शहर के विभिन्न हल्कों में सैकड़ों ज़रूरतमंदों को पौष्टिक भोजन के पैकेट वितरित किए। संगठन के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सभी सदैव एकजुट रह कर समाज की सेवा करते रहें। यह अभियान रात आठ बजे विजय नगर

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250706_212237_0000

मानवता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

मानवता सामाजिक संगठन ने शनिवार रात्रि शहर के विभिन्न हल्कों में सैकड़ों ज़रूरतमंदों को पौष्टिक भोजन के पैकेट वितरित किए। संगठन के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सभी सदैव एकजुट रह कर समाज की सेवा करते रहें। यह अभियान रात आठ बजे विजय नगर चौक से आरम्भ हुआ और देर रात तक रेलपार, घंटाघर, विजयनगर फ़ुटपाथ एवं बस अड्डे के आसपास के इलाक़ों में चलाया गया।

 नर सेवा नारायण सेवा

संगठन के संयोजक माधुर गुप्ता ने बताया कि “भोजन इंसान की पहली जरूरत है। हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोए। लगातार बढ़ती महंगाई के दौर में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए दिन का एक भरपेट भोजन भी चुनौती बन गया है; इसी कमी को पूरा करने के लिए हम रात्रि भोजन वितरण का संकल्प लेकर निकले हैं।

Advertisment

 यह रहे मौजूद

उन्होंने कहा सेवा कार्य में गौरव शर्मा, शिवम राणा, शोभित वर्मा, स्तुति गुप्ता, वरुण गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स्तुति गुप्ता ने बताया कि टीम ने सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए ग्लव्स व मास्क पहनकर पैकेट बाँटे तथा कचरा इकट्ठा कर उचित ढंग से निस्तारण किया। कुल मिलाकर यह संगठन बेहद शानदार तरीके से काम कर रहा है हालांकि उनके पास अभी संसाधनों की कमी है परंतु जिस जगह के साथ ही लोग काम कर रहे हैं वह सराहनी है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment