/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/fOiisf9lEvoz9Ng0T7Ba.jpg)
वैशाली में शराब ठेके का विरोध करते लोग।
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 1 में मेक्स हॉस्पिटल के पास शराब का ठेका खुलने के विरोध में स्थानीय पब्लिक ने विरोध जताया। लोगों ने सुबह ठेके के पास पहुंचकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की।
शनिवार सुबह मेक्स हॉस्पिटल के पास जल्द में खुले शराब के ठेके को लेकर कई दिनों से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। कई बार आपस में विरोध जताया और ठेका हटवाने के लिए कमर कसी। मेडिकल स्टोर के पास काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि एक तरफ मांस की दुकान बंद करने के लिए लोग लामबंद हैं लेकिन शराब के नशे में घर बर्बाद हो रहे हैं और इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
नहीं चलने देंगे यहां शराब का ठेका
विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना है कि शराब सबसे ज्यादा असर डाल रही है। सुबह से ठेके के पास शराबी धुत होकर हंगामा करते हैं, मार्केट आने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है और आबकारी विभाग ने यहां ठेके को खुलवा दिया। मंत्री और विधायक को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। काफी देर तक हंगामा होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाया।