Advertisment

Ghaziabad: ट्रेनिंग पर आए IAS अधिकारियों ने नगर आयुक्त से की विशेष भेंट

Ghaziabad: ग्रीन म्युनिसिपल बौंड, वेस्ट मैनेजमेंट, हाईटेक सुविधाएं, टैक्स कलेक्शन और जन समस्याओं के समाधान हेतु उठाए गए कदमों पर विशेष जानकारी दी गई। धामिनी एम दास ने इंदिरापुरम स्थित टीएसटीपी प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: ट्रेनिंग पर आए IAS अधिकारियों ने नगर आयुक्त से की विशेष भेंट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। धामिनी एम दास 2023 की IAS, तथा अयान जैन 2024 बैच के IAS द्वारा गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मुलाकात की गई जिसमें ट्रेनिंग पर आए हुए IAS द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत चल रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई।

 नगर आयुक्त द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया गया 2023 बैच की यूपी कैडर की IAS द्वारा इंदिरापुरम स्थित टीएसटीपी प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया मौके पर निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार तथा जलकल विभाग से कामाख्या प्रसाद आनंद तथा टीम उपस्थित रहीl

नगर निगम की योजनाओं पर दी विस्तृत जानकारी

ट्रेनिंग पर चल रहे 2023 व 2024 बैच के IAS ऑफीसरों को नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें कचरा निस्तारण की कार्यवाही, वेस्ट से बेस्ट मुहिम, गाजियाबाद नगर निगम का हाईटेक होना, टैक्स कलेक्शन, 311 एप, जन समस्याओं के समाधान हेतु किया जा रहे कार्यों में अन्य विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Advertisment

इसी के साथ-साथ नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बौंड प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें शीघ्र ही साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र को जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ किया जाएगा विस्तार से योजना के बारे में बताया गया गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित के साथ-साथ नगर निगम को भी आर्थिक मजबूती दी जा रही है योजनाओं के बारे में चर्चा की गई नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित नए IAS का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी गईl 

Advertisment
Advertisment