Advertisment

गाजियाबाद में 200 से अधिक अवैध कोचिंग सेंटरों का भंडाफोड़, प्रशासन सख्त

Ghaziabad: डीआईओएस कार्यालय ने सभी अवैध सेंटरों को नोटिस जारी कर दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं। नियमों की अनदेखी पर जल्द होगी कानूनी कार्रवाई। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों के दाखिले से पहले कोचिंग की वैधता जरूर जांच लें।

author-image
Deepak Sharma
गाजियाबाद में 200 से अधिक अवैध कोचिंग सेंटरों का भंडाफोड़, प्रशासन सख्त
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शहर में फिटजी कोचिंग संस्थान के बंद होने और अभिभावकों से पैसे वसूलकर फरार होने की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने कोचिंग सेंटरों की जांच तेज कर दी है। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गाजियाबाद में संचालित करीब 250 कोचिंग सेंटरों में से 200 से अधिक अवैध रूप से चल रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय की ओर से की गई जांच में केवल 40 कोचिंग सेंटर ही पंजीकृत पाए गए, बाकी सभी को नोटिस भेजे गए हैं।

Advertisment

अवैध रूप से चल रहे सेंटरों के पास नहीं हैं जरूरी दस्तावेज

सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि इन अवैध कोचिंग सेंटरों के पास न तो किसी विभाग की अनुमति है, न ही फायर एनओसी, न भवन का कोई वैध प्रमाणपत्र और न ही शिक्षकों का विवरण मौजूद है। नियमानुसार, किसी भी कोचिंग सेंटर को संचालन के लिए पंजीकरण और सभी जरूरी दस्तावेज डीआईओएस कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

जारी किए गए नोटिस, कार्रवाई की तैयारी

Advertisment

डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं और शिक्षकों का विवरण दें। उन्होंने कहा, “अगर तय समय सीमा में दस्तावेज नहीं सौंपे गए तो इन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

आरडीसी में केवल एक पंजीकृत संस्थान

आरडीसी क्षेत्र में जांच के दौरान सामने आया कि यहां केवल 'आकाश एलेन' ही पंजीकृत कोचिंग सेंटर है, जबकि बाकी सभी बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं।

Advertisment

नियमों की धज्जियां उड़ाते कोचिंग संस्थान

जांच में यह भी पाया गया कि अधिकतर कोचिंग संस्थानों में निम्नलिखित अनियमितताएं पाई गईं:

  • फायर एनओसी नहीं है
  • नेशनल बिल्डिंग कोड का पालन नहीं
  • बिना पंजीकरण चल रहे हैं सेंटर
  • बीच में बदल दिए जाते हैं शिक्षक
  • अचानक बंद कर दिया जाता है कोर्स
  • मनमानी फीस वसूली जा रही है
Advertisment

इन संस्थानों का नहीं है पंजीकरण

  • आरजी सर आईएएस एकेडमी, तुराबनगर
  • विद्या ज्योति, आरडीसी राजनगर
  • पेस आईटीआई मेडिकल, राजनगर

नोटिस लेने से किया इनकार

जब डीआईओएस कार्यालय ने आरडीसी स्थित ACE-4 को नोटिस भेजा तो उन्होंने नोटिस लेने से ही इनकार कर दिया। जांच में वहां फिटजी के चार शिक्षक पढ़ाते हुए पाए गए। अब इसकी भी जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment