/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/1001538891-2025-10-12-18-08-40.jpg)
अवैध पटाखों के साथ शाकिर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाकिर पुत्र चांद के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 10 बोरी अवैध आतिशबाजी/पटाखे बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर लगातार निगरानी रख रही है। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखे बिना किसी वैध लाइसेंस के रखे गए थे, जो कि विस्फोटक अधिनियम का उल्लंघन है। बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सख्त होगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध आतिशबाजी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे लोगों की जान-माल को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री, भंडारण या परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तुरंत दें सूचना
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की विशेष टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं।