/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/5wyiOrBhycbsrx0q43O7.jpg)
जीडीए बाइलॉज के मुताबिक निजी बिल्डर द्वारा गरीबों के लिए तैयार कराए EWS-LIG फ्लेट्स का ड्रा कराते जीडीए अफसर।
बायलॉज के तहत हर बिल्डर को अपने प्रोजेक्ट में गरीबों के लिए आवास बनाने का प्रावधान है। मगर अरसे से बिल्डर इस ओर कम ध्यान दे रहे थे। इस मामले को सरकारी योजनाओं के साथ यंग भारत न्यूज ने पिछले दिनों खबर के जरिये उठाया था। खबर से उच्चाधिकारियों को बताया और जताया गया कि नीचे के अफसर नियमों का पालन नहीं करा रहे हैं। इस खबर का संज्ञान लेते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश हुए और असर शनिवार को देखने को मिला। अरसे बाद किसी बिल्डर ने गरीब तबके के लोगों के लिए तैयार कराए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लेट्स का ड्रा जीडीए के जरिये कराया।
ये हुआ शनिवार को
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/eqjs5p8ZcRlQI9ylQxCZ.jpg)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के माध्यम से निजी विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित EWS एवं LIG भवनों के अंतर्गत मै0 शुभहोम्स रियलकॉन प्रा0 लि0 द्वारा निर्मित EWS श्रेणी के भवनों का ड्रा कराया गया। लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में जीडीए अफसरों की मौजूदगी में ये प्रक्रिया संपन्न हुई।
एलआईजी फ्लेट्स
LIG श्रेणी के भवनों के लिए कुल 99 आवेदन पत्रों में से 96 पात्र आवेदकों के बीच 61 भवनों का लॉटरी के माध्यम से ड्रा कराया गया। इस दौरान आवेदक भी मौजूद रहे।
ईडब्ल्यूएस फ्लेट्स
तैयार ईडब्ल्यू फ्लेट्स के लिए कुल प्राप्त 63 आवेदन पत्र मिले। जबकि वैध मिले 62 पात्र आवेदकों के बीच 31 भवनों का ड्रा लॉटरी सिस्टम से पार्दर्शी तरीके से संपन्न कराया गया। आज दिनांक 22-02-2025 को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस लॉटरी ड्रा का आयोजन अपर सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की अध्यक्षता में किया गया। इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) और नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, विकासकर्ता के प्रतिनिधि, प्रभारी कंप्यूटर (GDA), प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा आवेदक उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/pSETxkkZsRErcAm6vCU3.jpg)