Advertisment

Impact : यंग भारत की खबर का असर : तहसील दिवस को लेकर MLA ने की DM से बात

तहसील दिवस में जिम्मेदार अफसरों की मौजूदगी नहीं होने से समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाने की यंग भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए बीजेपी के विधायक संजीव शर्मा ने Dm से बातचीत की। बात हुई कि तहसील दिवस में वो अफसर रहें, जो तत्काल समाधान कर सकें।

author-image
Syed Ali Mehndi
संपूर्ण समाधान दिवस

संपूर्ण समाधान दिवस

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मीडिया का काम शासन-प्रशासन और जनता में जागृति पैदा करना, खामियों में सुधार लाने और उनकी ओर ध्यान आकृष्ट कराना है।इसी मुहिम में यंग भारत ने शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में महज 10 फीसदी शिकायतों के निस्तारण का मामला उठाया। तहसील दिवस में मौजूद रहे शहर विधायक संजीव शर्मा ने खबर का संज्ञान लिया और डीएम से बाद की। तय हुआ कि आने वाले दिनों में होने वाले तहसील दिवस या समाधान दिवस में उन अफसरों की मौजूदगी रहेगी जो मौके पर ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को निबटाने में सक्षम हों।

ज्यादा से ज्यादा समस्याएं निबटें, यही प्रयास-संजीव 

इस संबंध में विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि यंग भारत में संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर खबर छपी थी जिसमें लिखा था कि तहसील दिवस में 130 से अधिक मामले आए जबकि मात्र 10% लोगों की समस्या का समाधान हो सका ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा से बात की जहां उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि तहसील दिवस में निचले स्तर के नहीं बल्कि वरिष्ठ एवं सक्षम अधिकारियों को भेजा जाए ताकि वह मौके पर समस्याओं के निस्तारण करने में सक्षम हो।

'समस्याओं का निस्तारण आवश्यक'

विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण एवं निस्तारण बेहद जरूरी है। क्योंकि जनता बहुत उम्मीद के साथ संपूर्ण समाधान दिवस या फिर थाना दिवस आदि में आती है। लेकिन जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन को विस्तृत रणनीति बनानी होगी, ताकि मौके पर अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान हो सके।

यंग भारत में चलाई थी खबर

गौरतलब है कि गत शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मनाया गया था इस संबंध में यंग भारत ने विस्तृत रूप से खबर लगाई थी जिसमें लिखा गया था कि जिसमें पूरे जनपद में 135 शिकायतें आई थी लेकिन मात्र 13 ही शिकायतों का निर्णय किया जा सका जिसके चलते फरियादियों में असंतोष देखा गया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment