/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/OsPmNdAqiHmcaQw2qc1z.jpg)
संयुक्त जिला अस्पताल
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
आखिरकार 8 साल बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में लिफ्ट का संचालन शुरू हो ही गया। निश्चित रूप से इस कार्य से लोगों को राहत मिलेगी साथ ही गंभीर मरीज या बुजुर्गों को बेहद आराम भी मिलेगा। लेकिन यह भी देखना होगा कि यह लिफ्ट कितने दिन तक शुरू रहती है और किसका कितना ख्याल रखा जाता है।
बजट आते ही काम पूरा
इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि शासन से पैसा आते ही तुरंत लिफ्ट के काम को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया अब लिफ्ट लगातार सुचारू रूप से चल रही है इसकी मरम्मत एवं अन्य चीजों का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि लोगों को असुविधा न हो।
मरम्मत का था अभाव
संयुक्त जिला अस्पताल में आठ वर्ष पहले लगी लिफ्ट अब संचालित होगी। लिफ्ट ऑपरेटर की तैनाती न होने की वजह से 12 लाख की लागत से तैयार यह लिफ्ट बिना संचालित किए ही खराब हो गई थी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया था कि शासन से इसकी मरम्मत और संचालन के लिए तीन लाख का बजट मिला है। जल्द ही इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
विधान परिषद में उठा था मुद्दा
संयुक्त अस्पताल में बंद पड़े लिफ्ट का मुद्दा एलएलसी दिनेश गोयल ने विधानपरिषद में भी उठाया था। अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर पोस्ट ऑपरेशन का वार्ड है। इसके अलावा डेंगू वार्ड और बुखार के मरीजों के लिए भी वार्ड बनाया गया है। लिफ्ट ना होने की वजह से बुजुर्गों और बीमारों को सीढ़ियों में उतरने चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। गंभीर मरीजों को रैंप के जरिए वार्ड में पहुंचा दिया जाता है लेकिन सामान्य बुखार के मरीजों,गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई सुविधा नहीं हैं।