Advertisment

Improvement :8 साल से बंद पड़ी लिफ्ट अब होगी शुरू, मिला बजट

संयुक्त जिला अस्पताल में आठ वर्ष पहले लगी लिफ्ट अब संचालित होगी। लिफ्ट ऑपरेटर की तैनाती न होने की वजह से 12 लाख की लागत से तैयार यह लिफ्ट बिना संचालित किए ही खराब हो गई थी........

author-image
Syed Ali Mehndi
ज़िला संयुक्त अस्पताल

ज़िला अस्पताल

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता । 

संयुक्त जिला अस्पताल में आठ वर्ष पहले लगी लिफ्ट अब संचालित होगी। लिफ्ट ऑपरेटर की तैनाती न होने की वजह से 12 लाख की लागत से तैयार यह लिफ्ट बिना संचालित किए ही खराब हो गई थी। 

 3 लाख का बजट 

अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि शासन से इसकी मरम्मत और संचालन के लिए तीन लाख का बजट मिला है। जल्द ही इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिफ्ट शुरू होने के बाद लगातार इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि इसकी रिपेयरिंग और मेंटेनेंस ठीक तरह से होता रहे ताकि बुजुर्ग और बीमार लोग लिफ्ट का लाभ उठा सके।

 विधानसभा में उठा था मुद्दा 

संयुक्त अस्पताल में बंद पड़े लिफ्ट का मुद्दा एलएलसी दिनेश गोयल ने विधानपरिषद में भी उठाया था। अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर पोस्ट ऑपरेशन का वार्ड है। इसके अलावा डेंगू वार्ड और बुखार के मरीजों के लिए भी वार्ड बनाया गया है। लिफ्ट ना होने की वजह से बुजुर्गों और बीमारों को सीढ़ियों में उतरने चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। गंभीर मरीजों को रैंप के जरिए वार्ड में पहुंचा दिया जाता है लेकिन सामान्य बुखार के मरीजों,गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई सुविधा नहीं हैं।

कई सीएमओ बदले 

संयुक्त जिला अस्पताल में लगभग 8 साल पहले लिफ्ट लगाई गई थी इस दौरान लिफ्ट शुरू नहीं हो सकी लेकिन इस पूरे कार्यकाल में कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कई सीएमएस बदल गए। लेकिन लिफ्ट की किस्मत नहीं बदली लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिली फिर जाकर अब लगभग 8 वर्ष बाद अम्मी जगी है कि जल्दी लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी और बीमा एवं बुजुर्ग लोग लिफ्ट का लाभ उठाते हुए आसानी से इलाज प्राप्त कर लेंगे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment