Advertisment

Incident: उप जिलाधिकारी न्यायालय से पत्रावली चोरी, मुकदमा दर्ज

आप इसे सरकारी मशीनरी की लापरवाही कहें या फिर चोरों का हौसला या फिर यह भ्रष्टाचार की एक घटना के रूप में भी देखा जा सकता है दरअसल जिस तरह से मोदीनगर तहसील मुख्यालय स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय से पत्रावली चोरी कर ली गई वह एक बेहद सनसनी खेज मामला है।

author-image
Syed Ali Mehndi
मोदीनगर तहसील

मोदीनगर तहसील

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

आप इसे सरकारी मशीनरी की लापरवाही कहें या फिर चोरों का हौसला या फिर यह भ्रष्टाचार की एक घटना के रूप में भी देखा जा सकता है दरअसल जिस तरह से मोदीनगर तहसील मुख्यालय स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय से पत्रावली चोरी कर ली गई वह एक बेहद सनसनी खेज मामला है।मोदीनगर तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय से वादी अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रावली चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि हुई है। उपजिलाधिकारी न्यायालय के पेशकार ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज कराई है।

 रिपोर्ट दर्ज

पेशकार संदीप कुमार ने मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उपजिलाधिकारी के न्यायालय में ओमकारी बनाम ग्राम सभा ग्राम सरना मुरादनगर परगना जलालाबाद का वाद चल रहा है। उक्त वाद में वादी संख्या-दो जगेंद्र पाल उर्फ योगेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर ढिंढार मुरादनगर पैरवी कर रहे हैं। बीते एक अप्रैल को पेशकार संदीप कुमार फाइलों में तारीख लगा रहे थे। तभी जगेन्द्र पाल उर्फ योगेंद्र अपने दो साथियों के साथ न्यायालय में आया और तारीख देखने के लिए पत्रावली मांगी। संदीप अन्य वादों में तारीख लगाने में व्यस्त हो गए। आरोप है तभी मौका देखकर आरोपियों ने पत्रावली चोरी कर बैग में रख ली।

शाम को चला पता 

संदीप ने शाम को मिलान किया उक्त वाद से संबंधित पत्रावली गायब मिली। उन्होंने सारा रिकॉर्ड खंगाला मगर पत्रावली का पता नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पत्रावली चोरी की पुष्टि हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जगेन्द्र पाल उर्फ योगेन्द्र निवासी जलालपुर ढिंढार थाना मुरादनगर व सरदार निवासी अज्ञात और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Advertisment
Advertisment