/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/hYrqq5u0eKmQO2PWriDF.jpg)
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में अलग-अलग इलाकों में मैच के दौरान पसरा सन्नाटा। फोटो जनर्लिस्ट-सचिन कुमार
IND vs NZ: रोमांचक मुकाबले का टीएचए में छाया खुमार, सड़कों पर सन्नाटा
ट्रांस हिंडन((गाजियाबाद),वाईबीएन नेटवर्क।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर ट्रांस हिंडन एरिया के वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी, साहिबाबाद, इंदिरापुरम आदि क्षेत्रों में लाखों दर्शकों पर खुमार छाया हुआ है। संडे ने इस उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है। सुबह से ही लोग मैच देखने के लिए लालयित दिखाई दिए। पेट्रोल पंपों पर इक्का दुक्का वाहन ही दिखाई दिए। सड़कों पर 12 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई। लोग समूह के रूप में मैच देखने का प्लान बना चुके थे। मैच शुरू होते ही पूरे ट्रांस हिंडन में सन्नाटा पसर गया।
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना उस प्रतिद्वंद्वी से है जिसने उसे आईसीसी इवेंट्स में कड़ा चैलेंज दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले मैच में न्यूजीलैंड और भारत के बीच कड़े मुकाबले को देखने के लिए लोग सुबह से ही तैयारी में लगे हुए थे। साहिबाबाद, शालीमार गार्डन, वैशाली सेक्टर 4, इंदिरापुरम के वैभव खंड, ज्ञान खंड, न्याय खंड, शक्ति खंड, अहिंसा खंड, वसुंधरा, खोड़ा कालोनी और कौशाम्बी आदि एरिया में सुबह से ही लोगों की जुबान पर सिर्फ मैच देखने रहा।
मॉल में स्क्रीन पर मैच दिखाने की तैयारी
राजनगर एक्सटेंशन स्थित kw दिल्ली 6 मॉल में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले लाइव दिखाने के लिए विशेष तैयारी की गई हैं। वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम में भी कई मॉल में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। लोग पॉप कार्न और सॉफ्ट ड्रिंक के साथ मैच का लुफ़्त लेने की तैयारी हैं।
मैच शुरू होते ही पसरा सन्नाटा
अपराह्न 12 बजे के बाद ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई। पेट्रोल पंप पर लोग कम ही दिखाई दिए। यही हाल बाजारों में था। लोगों पर संडे छुट्टी के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर का खुमार छाया हुआ था।
भारत की जीत के दुआओं का दौर
ज्ञान खंड 2 निवासी जुल्फिकार और सानू का कहना है कि दोपहर में नमाज में भारत की जीत की दुआ की जाएगी। लोगों को भारतीय टीम से जीत की पूरी उम्मीद है। ज्ञान खंड 2 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अजय झा ने बताया कि सुबह पूजा के लिए मंदिर आने वाले भक्तों ने भगवान से भारत की जीत की दुआ की। प्रसाद भी चढ़ाया।