/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/xYmFFV3OcqEsj6LZ0YTh.jpg)
सीडीओ ने बैंकर्स के साथ की बैठक
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ''मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान'' योजना की प्रगति के सम्बंध में शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कई अफसर पूर्व सूचना के बावजूद नदारद रहे। ये हाल तब रहा जबकि अभी कुछ वक्त पहले तत्कालीन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सरकारी योजनाओं के ऋण पास करने में लापरवाही और उदासीनता दिखाने वाले बैंक के अफसरों को अपने कार्यालय में घंटों बैठाकर लताड़ पिलाई थी।
इसलिए बुलाई थी बैठक
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने ''मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान'' योजना अन्तर्गत बैकों को प्रेषित 985 आवेदनों की सम्बंधित जिला समन्वयकों के सा​थ बैंकवार समीक्षा की गई। बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये 326 आवेदनों पर प्रत्येक बैंक से ऋण वितरण की स्थिति के विषय में जानकारी चाही गई।
सीडीओ ने मांगा हिसाब
सीडीओ अभिनव गोपाल ने सभी बैंकर्स से क्रमवार उनके स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से अवगत हुए तदोपरांत उन्होने बैंकर्स के बैंकों में लम्बित एवं अस्वीकृत आवेदनों की आख्या रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जब आपकी एसओपी आपके अनुसार लगभग 14—21 दिनों में लोन डिस्बर्श कर देते है तो आवेदन लम्बित क्यों, साथ ही डिस्बसिंग में देरी क्यों होती है
CDO बोले-लापरवाह बैंकर्स बर्दाश्त नहीं
उन्होने कहा कि उक्त योजना के सम्बंध में जिन बैंकर्स द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनके साथ योजना की प्रगति के सम्बंध में सप्ताह में दो बार मीटिंग की जायेगी। इसके साथ की योजना प्रगति मीटिंग में जो बैकर्स उपस्थित नहीं होंगे उनके खिलाफ सख्ती से त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जब कार्य हमें करना ही होता है तो हम कार्य के प्रति लापरवाही बरततें हुए पें​डेंसी क्यों रखते हैं। हमें अपना कार्य समयान्तराल में ही पूर्ण कर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत—प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित किया जाएं।
जल्द लगेगा लोन मेला
बैठक के दौरान जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने बताया​ कि ''मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना''मुख्यमंत्री की जनहित सम्बंधित महत्वाकांक्षी योजना है। आगामी 03 मार्च 2025 को ''लोन मेला'' आयोजित होना सम्भावित है, जिसमें मुख्य अतिथि की उपस्थित में ''मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना'' के एक हजार आवेदकों के लोन वितरित किये जाने हैं। अत: सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वीकृत या अस्वीकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त योजना में सिविल स्कोर 670 तक मान्य है, आवदेक को 670 के सिविल स्कोर पर भी लोन दिया जा सकता है।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम श्री बुधराम, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि एवं आवेदक उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)