/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/V7FJiFJj5Nl1wdwsWEby.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
नोएडा सेक्टर 62 से शुक्रवार देर रात नाइट शिफ्ट कर वापस इंदिरापुरम उबर बाइक से आर आ रहे टेक महिंद्रा कर्मचारी को स्टंटबाजी करते हुए गिरा दिया और रोड पर उसे काफी दूर तक घसीट दिया। घटना में उबर बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में विधु चावला पत्नी तनिश चावला निवासी UHF 633 Urban Homes Apartment Aditya World City ने कहा कि मेरा बेटा (मेहुल चावला) अपनी नाईट शिफ्ट करके (कम्पनी TECH MAHINDRA SEC 62) ऊबर बाइक नंबर UP14FF/ 5140 से अपने घर आदित्या वर्ल्ड सिटी, अर्बन होम्स आ रहा था। जैसे ही सैक्टर 62 अंडरपास से NH-9 पर वह आया तभी पीछे की ओर से गाडी चालक जिसका गाड़ी नं0- UP17Y 9996 ने ओवर स्पीड मे आकर बाइक चालक को टक्कर मार दी। इन्हीं गाड़ी चालकों के साथ एक दूसरी गाड़ी UP 17AA 1738 उनके साथ चल रह थी।
मेहुल चावला का हुई हेड इंज्यूरी, बेहद गंभीर
जिसे वो ओवर टेक या आपस मे रेस लगा रहे थे और उनकी इसी गाड़ी के रेस में मेरा बेटा जो ऊबर बाइक पर ड्राइवर के साथ था वह गाड़ी से टक्कर की वजह से मेहुल चावला और उबर बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया है। उसके सर पर गम्भीर अंदरुनी और बाहरी चोट आई है एंव उसके शरीर का लेफ्ट हिस्सा पूरी तरह स्थिर हो गया है।
दोनों स्टंटबाज नशे में धुत होकर कर रहे ड्राइव
दोनों गाड़ियों के चालक नशे की हालात में अपनी गाड़ियां चला रहे होगें। इसीलिए इनके खिलाफ ड्रिंक कर ड्राइव करने की धाराओं में भी मामला दर्ज किया जाए। दोनों गाड़ी चालक टक्कर मार के बाइक से मौके से फरार हो गए थे और मेरा बेटा एवं बाइक ड्राइवर सड़क पर खून भरी हालात में घायल पड़े थे। पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।