/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/nsozVzaRRz1UA4Uf9Lez.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एक महिला से उसके दो भाइयों की रेडियोग्राफर के पद पर नौकरी लगवाने के लिए दो लोगों ने 20 लाख रूपये ऑनलाइन लेकर हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने और रूपए वापस नहीं देने पर महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
ज्योति कुमारी पुत्री स्व नन्द लाल जदली निवासी मन ए 212 प्रताप विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि में पहले दिल्ली एम्स में रेडियोग्राफर के पद पर नियुक्त रह चुकी हूं। श्रीमती सबानूर (हसन जैहरा) को में पहले से जानती थी। श्रीमती सबानूर (हसन जौहरा) द्वारा मुझसे कहा गया कि में तुम्हारी और तुम्हारे भाई की सरकारी विभाग में नौकरी लगवा दूंगी। इसके एवज में प्रत्येक जॉब हेतु 08-08 लाख रुपये की मांग की गई।
खोड़ा एसबीआई के दो खातों से दिए 20 लाख
भरोसा होने पर में इनकी बातों में आ गई और मेरे द्वारा इनके ऊपर विश्वास कर इनके 02 खातों में विभिन्न तिथियों में तयनुसार रुपया लगभग 16 लाख भेज दिया गया। जब निर्धारित रकम भेज दी गई तो इनके द्वारा मुझसे और रुपयों की मांग की गई तो मेरे द्वारा इनको नगद के रूप में लगभग 04 लाख विभिन्न तिथियों में और दे दिया गया। इस प्रकार मेरे द्वारा विभिन्न तिथियों में इनके खाते नगद के रुप मे रुपया लगभग 20 लाख दे दिया गया।
दो नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ
हमारी नौकरी लगवाने हेतु इनका एक साथी महेश शर्मा भी था। जब टाइम बीतने लगा और काम नहीं हुआ तो श्रीमती सबानूर से कहा गया और जॉब नहीं लगने पर रकम वापस दिलाने की बात कही। लेकिन बार बार बोले पर भी टाल मटोल कर दी गई। उक्त धनराशि मेरे एवं मेरा परिवारजनों के एसबीआई खोडा कालोनी ब्रान्च के खातों से भेजे गई। थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)